पत्थर उद्योग पर कुछ नहीं बोले लालू

रोहतास। अमरा तालाब पर आयोजित चुनावी सभा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पत्थर उद्योग को चालू करन

By Edited By: Publish:Mon, 12 Oct 2015 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2015 06:49 PM (IST)
पत्थर उद्योग पर कुछ नहीं बोले लालू

रोहतास। अमरा तालाब पर आयोजित चुनावी सभा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पत्थर उद्योग को चालू करने के सवाल पर कुछ भी नहीं बोले। पार्टी प्रत्याशी द्वारा उठाए गए सवाल पर लालू सिर्फ गिट्टी निकलने की बात कह कन्नी काट लिए। हालांकि प्रत्याशी ने बंद पड़े पत्थर व क्रशर उद्योग का मुद्दा उठा जुड़े लोगों के प्रति सहानुभूति बटोरने की कोशिश की। बताते चलें कि रविवार को भी केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ ¨सह व संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भाजपा की सरकार बनने पर पत्थर उद्योग को हर हाल में चालू करने की घोषणा की थी। वहीं पूर्व मंत्री जगदानंद ¨सह को चुनावी सभा में बोलने का मौका नहीं मिला। जुटी भीड़ पूर्व मंत्री के भाषण को सुनने के लिए भी बेताब दिखी।

झलकियां:

-कोचस में लालू प्रसाद स्टेज पर चढ़ सबसे पहले माइक को हाथ में लेकर माइक वाले से ट्यू¨नग दुरुस्त कराने लगे।

-सासाराम के अमरा तालाब में राजद सुप्रीमो ने लगे पर्दा को हटा भीड़ का अभिवादन किया। पूरे सभा के दौरान वे पुराने अंदाज में खूब दिखे। कभी भोजपुरी तो कभी खड़ी ¨हदी।

-अमरा तालाब के मंच पर लालू के पहुंचते ही जुटी भीड़ बेकाबू हो गई और मंच तक पहुंच गई। जिसे नियंत्रित करने में सुरक्षा बलों व आयोजकों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

-अपेक्षा से अधिक जुटी भीड़ को देख लालू प्रसाद गदगद दिखे। जिसका फायदा भी उठाने की कोशिश उन्होंने की।

chat bot
आपका साथी