इटिम्हा बाजार में एकही रात आभूषण समेत तीन दुकानों से लाखों चोरी

रोहतास थाना क्षेत्र के इटिम्हा में शनिवार को एक ही रात आभूषण समेत तीन दुकानों से शटर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 08:27 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 08:27 PM (IST)
इटिम्हा बाजार में एकही रात आभूषण समेत तीन दुकानों से लाखों चोरी
इटिम्हा बाजार में एकही रात आभूषण समेत तीन दुकानों से लाखों चोरी

रोहतास: थाना क्षेत्र के इटिम्हा में शनिवार को एक ही रात आभूषण समेत तीन दुकानों से शटर तोड लाखों की संपत्ति चोर चुरा ले गए। इस दौरान चोरों ने एक आभूषण दुकान, मेडिकल स्टोर और एक पान दुकान को अपना निशाना बनाया। शटर तोड़वा गिरोह से यहां के व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। इस संबंध में भुगत पीड़ित दुकानदारों की सूचना पर पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

इस संदर्भ में काराकाट के बाराडीह निवासी दुल्हन ज्वेलर्स के प्रोपराइटर गुप्तेश्वर प्रसाद ने पुलिस को बताया कि प्रतिदिन की तरह वे देर शाम अपना प्रतिष्ठान बंद कर घर चले गए। सुबह में बाजार के कुछ लोगों ने मोबाइल पर दुकान का शटर तोड़े जाने की सूचना दी। सूचना पाकर दुकान पर पहुंचने तो शटर टूटा पाया और अंदर जाने पा देखा सोना, चांदी के अलावा ग्राहकों का बनाया गया गहना समेत लगभग चार लाख की संपत्ति चोर लेकर फरार हो गए थे। वहीं उसी प्रखण्ड के श्रीरामपुर गांव के अमित मेडिकल स्टोर के संचालक अमित ने बताया कि शटर तोड़कर गल्ला में रखा कैश समेत आठ से दस हजार तक की चोरी कर ली गई थी। उसी गांव के पान दुकानदार रामावतार सिंह के लोहे की गुमटी तोड़कर भी पान मसाला, सिगरेट के पैकेट,समेत अन्य सामग्री चुरा ली गई है। दुकानदारों ने बताया कि शटर तोड़वा गिरोह प्रखंड में फिर सक्रिय हो गया है। ठंड के मौसम में रात को इस तरह की घटनाएं पहले भी घटती रही है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है। आज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गिरोह की धर पकड़ अभियान में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी