अगर ¨जदगी से करते हो प्यार, तो टीका से करो न इंकार

रोहतास। जिले में मंगलवार से खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। जिला मुख्यालय स्थित श्रीशंकर मध्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 05:47 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 05:47 PM (IST)
अगर ¨जदगी से करते हो प्यार, तो टीका से करो न इंकार
अगर ¨जदगी से करते हो प्यार, तो टीका से करो न इंकार

रोहतास। जिले में मंगलवार से खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान शुरू हुआ। जिला मुख्यालय स्थित श्रीशंकर मध्य विद्यालय से डीएम पंकज दीक्षित द्वारा अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका लगाया गया। उदघाटन डीएम ने बाल संसद के प्रधानमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री समेत संसद के अन्य मंत्रियों से कराया। स्वास्थ्य कर्मियों ने सबसे पहले बाल संसद की स्वास्थ्य मंत्री अंजली कुमारी व प्रधानमंत्री कीर्ति कुमारी को टीका लगा अभियान की विधिवत शुरुआत की।

इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि यदि आप सचमुच अपनी ¨जदगी से प्यार करते हों तो एमआर का टीका लगाने से पीछे मत हटना। अभी की लापरवाही व भूल आगे चलकर पूरी ¨जदगी को बर्बाद कर सकती है। चाहे इसके लिए कितना भी अफवाह क्यों न फैले, लेकिन आप लोगों को टीका लगवाने से कभी परहेज नहीं करना होगा। यह स्वास्थ्य मंत्री व प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है कि विद्यालय के अलावा पास-पड़ोस में कोई भी बच्चे ऐसा न रहे, जिसे खसरा-रूबेला का टीका न लगे। उसे ढूंढ कर टीकाकरण करवाएंगे। डीआइओ डॉ. आरकेपी साहू ने बताया कि टीकाकरण के बाद सभी बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर यूनीसेफ के एसएमसी असजद इकबाल सागर, यूएनडीपी मो. हाशिम, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ. अभिषेक पाल, डीपीओ सर्व शिक्षा सुमन शर्मा, जिला कल्याण पदाधिकारी संजय कुमार, बीईओ भीम ¨सह, डीपीएम संजीव मधुकर, जिला लेखा प्रबंधक सुनील जयसवाल, जिला अनुश्रवण अधिकारी रितुराज, प्रधानाध्यापक उषा कुमारी, एएनएम व अन्य उपस्थित थे। अभियान एक नजर :

कुल लक्षित बच्चे : 1092674

कुल विद्यालय : 2981

सिर्फ स्कूल के बच्चे : 593891

आउटरीच स्थान : 2935

फिक्स स्थल : 19

दूरस्थ क्षेत्र मोबाइल दल : 91

अभियान अवधि : 439 दिन

लगने वाले कर्मी : 8798

आशा व आंगनबाड़ी कर्मी : 5878

पर्यवेक्षकों की संख्या : 3044

एमआर वायल : 1210194

chat bot
आपका साथी