कट्टा दिखा दवा दुकान से 80 हजार की लूट

रोहतास। नगर थाना क्षेत्र के रामायण मार्केट के पास स्थित एसएस मेडिकल एजेंसी से शनिवार की र

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 08:53 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 08:53 PM (IST)
कट्टा दिखा दवा दुकान से 80 हजार की लूट

रोहतास। नगर थाना क्षेत्र के रामायण मार्केट के पास स्थित एसएस मेडिकल एजेंसी से शनिवार की रात लगभग आठ बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने 80 हजार रुपए लूट लिए। जानकारी के मुताबिक दवा दुकानदार सत्येंद्र प्रसाद कैश का हिसाब कर दुकान बंद करने वाले थे। इसी बीच बाइक सवार तीन अपराधियों ने दुकान में घुस कट्टा दिखाकर काउंटर में रखे लगभग 80 हजार रुपए ले लिए। विरोध करने पर दुकानदार के साथ मारपीट भी की। इसके बाद आराम से चलते बने। जबकि घटनास्थल से कुछ ही मीटर पर मुफस्सिल थाना व पोस्टआफिस चौक पर पुलिस बल तैनात है। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस की गश्ती दल ने मामले की जांच की। नगर थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि मामले की जांच के लिए पुलिस अधिकारी को घटनास्थल पर भेज दिया गया है। लुटेरों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी