22 को पीएम करेंगे जगदीशपुर- हल्दिया गैस पाइप लाइन का शुभारंभ

रोहतास। जगदीशपुर-हल्दिया व बोकारो-धमरा तक बिछाई गई प्राकृतिक गैस पाइप लाइन से लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 07:41 PM (IST)
22 को पीएम करेंगे जगदीशपुर- हल्दिया गैस पाइप लाइन का शुभारंभ
22 को पीएम करेंगे जगदीशपुर- हल्दिया गैस पाइप लाइन का शुभारंभ

रोहतास। जगदीशपुर-हल्दिया व बोकारो-धमरा तक बिछाई गई प्राकृतिक गैस पाइप लाइन से लोगों को शीघ्र ही गैस की आपूर्ति होने लगेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 22 नवंबर को दिल्ली के विकास भवन से नई गैस पाइप लाइन का शुभारंभ करेंगे। जिसका लाइव प्रसारण स्थानीय न्यू स्टेडियम फजलगंज में भी किया जाएगा। मौके पर स्थानीय सांसद समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह पाइपलाइन रोहतास जिले के 47 गांवों से होकर 44 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। जबकि कैमूर जिला के 43 गांव के 48 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है। साथ ही जिले के शिवसगार थाना के छोटकी खैरी व कैमूर जिला के बहेरा गांव के पास टैप आफ टर्मिनल का भी निर्माण कराया जाएगा, ताकि गैस आपूर्ति की दिशा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो सके।

इस पाइप लाइन के शुरू होने से लोगों को महंगे गैस सिलेंडरों से छूटकारा मिलने की संभावना प्रबल हो गई है। इससे सस्ते दर पर गैस रसोई घर तक पहुंचेगी। इसकी जानकारी स्थानीय सांसद छेदी पासवान के पत्र पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी है। पत्र में मंत्री ने कहा है कि गैस पाइप लाइन रोहतास- कैमूर समेत बिहार के नौ जिलों से गुजरेगी। पूर्वी भारत में यह परियोजना प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा के नाम से जानी जाएगी। पाइप लाइन बिछ जाने के बाद रोहतास व कैमूर जिले में आवश्यकता के अनुसार उपभोक्ताओं को गैस की आपूर्ति होने लगेगी। पाइप लाइन के काम करने से लोगों को सस्ते व स्वच्छ गैस सि¨लडर की मुहैया होने लगेगी। सांसद ने कहा कि गैस पाइपलाइन का शुभारंभ इस क्षेत्र के विकास में मददगार साबित होगा।

chat bot
आपका साथी