जगजीवन महाविद्यालय में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ

रोहतास। जगजीवन कालेज में शासी निकाय के गठन के लिए शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव को ले कवायद शुरू

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 07:29 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 07:29 PM (IST)
जगजीवन महाविद्यालय में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ

रोहतास। जगजीवन कालेज में शासी निकाय के गठन के लिए शिक्षक प्रतिनिधि चुनाव को ले कवायद शुरू हो गई है। एसडीएम पंकज पटेल के अनुसार शुक्रवार को शिक्षकों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। इस पर आपत्ति 15 फरवरी तक लिया जाएगा। संशोधन सूची का प्रकाशन 16 फरवरी तक होगा। नामांकन 17 फरवरी को 10 बजे से 2 बजे तक होगा। 3 बजे से स्क्रूटनी का काम होगा। 18 फरवरी को उम्मीदवार के नाम की घोषण होगी। नाम वापसी 19 फरवरी को तथा अंतिम प्रकाशन 20 फरवरी को होगा। 23 फरवरी को 10 बजे से 3 बजे तक मतदान होगा। उसके बाद उसी दिन मतों की गिनती होगी। सारी प्रक्रिया कालेज परिसर में ही होगी। चुनाव के लिए पर्यवेक्षक अवर निर्वाची पदाधिकारी मो. जमाल मुस्तफा को नियुक्त किया गया है। चुनाव के दिन वहां पर कडी़ सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।

chat bot
आपका साथी