इंद्रपुरी बराज में दूर होगा जल संकट: मंत्री

रोहतास। राज्य के जल संसाधन मंत्री ललन ¨सह ने बुधवार को डीआरडीए सभागार में ¨सचाई विभाग द्वा

By Edited By: Publish:Thu, 25 Feb 2016 03:06 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2016 03:06 AM (IST)
इंद्रपुरी बराज में दूर होगा जल संकट: मंत्री

रोहतास। राज्य के जल संसाधन मंत्री ललन ¨सह ने बुधवार को डीआरडीए सभागार में ¨सचाई विभाग द्वारा रोहतास, कैमूर व औरंगाबाद में संचालित योजनाओं की समीक्षा की। मंत्री ने समीक्षा के दौरान जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को योजनाओं को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया।

मंत्री ने इंद्रपुरी बराज में उत्पन्न जल संकट पर कहा कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। मध्यप्रदेश के वाणसागर व उत्तरप्रदेश के रिहंद डैम से पानी उपलब्ध कराने हेतु सीमावर्ती राज्यों के अधिकारियों से वार्ता की जा रही है। मंत्री ने आश्वस्त किया कि इंद्रपुरी जलाशय से जुड़े सभी जिले के किसानों को जल संकट की समस्या से निजात मिलेगा। रबी फसल के लिए पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। समाहरणालय में चले मैराथन बैठक में मंत्री ने दुर्गावती जलाशय परियोजना के अलावे नहर व माइनर के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। बैठक में जल संसाधन विभाग के आयुक्त अरूण कुमार ¨सह, इंजीनियर इन चीफ (मध्य) रामपुकार रंजन, मुख्य अभियंता (डेहरी) रमेश्वर चौधरी, मुख्य अभियंता मानेट¨रग सेल इंद्रभूषण, सोन नहर उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल सासाराम के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार भारती सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी