शांतिपूर्ण रहा भारत बंद, रेल परिचालन भी सामान्य

रोहतास। सरकारी नौकरियों में आरक्षण के माध्यम से प्रोन्नति खत्म करने तथा सीएए व एनपीआर के खिलाफ भ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Feb 2020 09:18 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 09:18 PM (IST)
शांतिपूर्ण रहा भारत बंद, रेल परिचालन भी सामान्य
शांतिपूर्ण रहा भारत बंद, रेल परिचालन भी सामान्य

रोहतास। सरकारी नौकरियों में आरक्षण के माध्यम से प्रोन्नति खत्म करने तथा सीएए व एनपीआर के खिलाफ भीम आर्मी के आह्वान पर भारत बंद का रोहतास जिला में मिलाजुला असर रहा। जिला मुख्यालय में सुबह दस बजे समर्थकों ने पोस्ट ऑफिस चौक पर पुरानी जीटी रोड को एक घंटे तक जाम कर अपना विरोध प्रकट किया। हालांकि इस दौरान ऑटो व अन्य छोटे वाहन चलते रहे व रेल परिचालन भी पूरी तरह सामान्य रहा। जाम के कारण शहर में ट्रकों व बसों की लंबी लाइन रही। एसडीएम राजकुमार गुप्ता व एसडीपीओ लक्ष्मण प्रसाद समेत पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने बंद समर्थकों पर पूरी तरह नजर रखे हुए थे।

भीम आर्मी व अन्य संगठनों के तत्वावधान में भारत बंद का आयोजन किया गया है। इस बंद को वीआइपी, हम, शोसद, माकपा, जाप समेत अन्य राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया। इसके अलावा अन्य दल व संगठन के कार्यकर्ता बंद के समर्थन में दिखे। कुछ पार्टियां बंद का नैतिक रूप से समर्थन की थी। बंद को देखते हुए स्थानीय रेलवे स्टेशन के अलावा धर्मशाला चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, करगहर रोड मोड़, गौरक्षणी समेत अन्य स्थानों पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया था। ट्रेनों का परिचालन भी सासाराम में सामान्य रहा। स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी के जवान पूरी तरह मुस्तैद रहे। भारत बंद में भीम आर्मी के कृष्ण कुमार आनंद, अमित पासवान, शिवशंकर सिंह कुशवाहा, रविरंजन, अशोक पासवान, पुनीत कुमार, देवेंद्र विस्मिल, विजेंद्र भारती, अमृत कुमार, राजबाबू पासवान, रौशन कुमार, ज्योति कुमार, अविनाश कुमार, राहुल कुमार, मिथलेश कुमार, संजय खरवार, दीपक पासी, ललन पासी, विनोद भुईया, पूनम पासवान, गुड्डु कुमार, मो. मुजफर, सरस्वती पासवान, संजय क्रांति, आकाश पासवान, भाकपा के अयोध्या राम, संजय कुमार यादव, सुनील कुमार वर्मा, दिनेश कुमार सिंह, शोषित समाज दल के जगदीश सिंह, रामअवतार मौर्य, टेंगर पासवान, विश्वनाथ साह, जगदीश सिंह तर्कशील, बाबूचंद सिंह, डॉ. अवधेश सिंह, वशिष्ठ सिंह, दीनानाथ सिंह, गुपुत सिंह, लालमोहन सिंह, हरिनारायण सिंह समेत अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी