मकान में लगी आग हजारों की संपत्ति जलकर राख

दरिगांव थाना क्षेत्र के बडुई गांव में मंगलवार की सुबह एक दलित परिवार के खपड़ैल ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Apr 2018 11:54 PM (IST) Updated:Tue, 24 Apr 2018 11:54 PM (IST)
मकान में लगी आग हजारों की संपत्ति जलकर राख
मकान में लगी आग हजारों की संपत्ति जलकर राख

रोहतास। दरिगांव थाना क्षेत्र के बडुई गांव में मंगलवार की सुबह एक दलित परिवार के खपड़ैलनुमा मकान में आग लगने से अनाज समेत हजारों के सामान जलकर राख हो गए। आग की लपट देख परिजन के चिल्लाने पर जुटे ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तबतक घर में रखे अनाज, कपड़ा, चौकी, टीवी, पंखा समेत अन्य घरेलू साजो सामान जलकर नष्ट हो गए। इस घटना से पीड़ित परिवार के समक्ष खाने के लाले पड़ गए हैं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

ग्रामीणों के अनुसार ओसियर पासवान के घर में आज सुबह में अचानक आग लग गई। परिजन की चीख पुकार सुन दौड़े ग्रामीण आग बुझाने के प्रयास में जुट गए। हालांकि ग्रामीण जबतक आग पर काबू पाते, तबतक घर में रखे अनाज, कपड़ा, चार चौकी, टीवी, पंखा समेत अन्य घरेलू साजो सामान जलकर नष्ट हो चुके थे।। इस घटना से पीड़ित परिवार के समक्ष खाने के लाले पड़ गए हैं। अगलगी की इस घटना में घर के पास रखे 20 बोझे सरसो के अलावा अन्य फसल भी जलकर स्वाहा हो गए। घर में आग कैसे लगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। बताया जाता है कि घर में उस वक्त आग लगी जब सभी लोग सुबह में फसल की कटनी करने के लिए खेत पर गए थे। उसी दौरान रहस्मय ढंग से आग लग गई। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी