फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ ने किया प्रदर्शन

रोहतास। सड़क के फुटपाथ को अतिक्रमित कर लगाई गई दुकानों को प्रशासन द्वारा हटाए जाने के

By Edited By: Publish:Fri, 27 Nov 2015 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2015 08:25 PM (IST)
फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ ने किया प्रदर्शन

रोहतास। सड़क के फुटपाथ को अतिक्रमित कर लगाई गई दुकानों को प्रशासन द्वारा हटाए जाने के विरोध में रोहतास फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ व नेशनल हॉकर्स फेडरेशन ने शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने कहा कि न तो फुटपाथी दुकानदारों को पहचान पत्र निर्गत किए गए, न लाइसेंस दिया गया। न ही टाउन भें¨डग कमेटी बनाई गई। फुटपाथी दुकानदारों के हित में सरकार ने कानून भी बनाया है। लेकिन इसका लाभ अब तक नहीं मिल सका है। जबरन दुकान हटाना मानवता के खिलाफ है। दुकानदारों ने मौजूदा स्थान पर ही दुकान रखने की मांग प्रशासन से की है। प्रदर्शन करने वालों में एसएम खां, तौफिक आलम, पूजा कौर, जितेंद्र प्रसाद, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, रवि कुमार, मोबारक सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी