व्यय लेखा सत्यापन नहीं कराने पर प्रत्याशियों से पूछा गया स्पष्टीकरण

विधानसभा चुनाव लड़ रहे जिन प्रत्याशियों ने पहले व दूसरे दौर के व्यय लेखा का सत्यापन नहीं कराया है उससे स्पष्टीकरण पूछा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 09:09 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:06 AM (IST)
व्यय लेखा सत्यापन नहीं कराने पर प्रत्याशियों से पूछा गया स्पष्टीकरण
व्यय लेखा सत्यापन नहीं कराने पर प्रत्याशियों से पूछा गया स्पष्टीकरण

रोहतास। विधानसभा चुनाव लड़ रहे जिन प्रत्याशियों ने पहले व दूसरे दौर के व्यय लेखा का सत्यापन नहीं कराया है, उससे स्पष्टीकरण पूछा गया है। साथ ही वैसे उम्मीदवारों को भी जवाब तलब किया है, जिनका व्यय लेखा संधारण त्रूटिपूर्ण रहा है।

व्यय लेखा कोषांग के अधिकारी सह संयुक्त वाणिज्य कर आयुक्त पंकज कुमार ने बताया कि करगहर विधान सभा से छह व सासाराम विधानसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियों द्वारा अबतक एक बार फिर व्यय लेखा का सत्यापन नहीं कराया गया है। जिसमें सासाराम से एनसीपी के आशुतोष सिंह, ऑल इंडिया मॉनिइरिटी फ्रंट के युमना चौधरी, निर्दलीय मुनेश्वर गुप्ता व रामसागर द्विवेद्वी जबकि करगहर से राष्ट्र सेवा दल के नारद सेठ, संयुक्त विकास पार्टी के मो. शकील अंसारी, राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के रवि पटेल, जन अधिकार पार्टी की सीमा कुमारी, राष्ट्रीय जयहिद पार्टी के संजय चौबे व निर्दली नीरज शुक्ला शामिल हैं। कहा कि वैसे प्रत्याशियों से भी स्पष्टीकरण की मांग की गई जिनका व्यय-लेखा त्रुटिपूर्ण रहा है।

chat bot
आपका साथी