डेहरी-रांची इंटरसिटी के परिचालन संबंधी सुविधा को परखने पहुंचे डीआरएम

रोहतास। मुगलसराय रेल मंडल के प्रबंधक पंकज सक्सेना ने डेहरी रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Sep 2019 05:27 PM (IST) Updated:Sat, 07 Sep 2019 05:27 PM (IST)
डेहरी-रांची इंटरसिटी के परिचालन संबंधी सुविधा को परखने पहुंचे डीआरएम
डेहरी-रांची इंटरसिटी के परिचालन संबंधी सुविधा को परखने पहुंचे डीआरएम

रोहतास। मुगलसराय रेल मंडल के प्रबंधक पंकज सक्सेना ने डेहरी रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन को लेकर स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या छह का जायजा लिया। इसी प्लेटफॉर्म से यह नई ट्रेन प्रात: 4 बजे रांची के लिए खुलेगी। उन्होंने प्लेटफार्म ट्रैक आदि के निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को आवश्यक सुझाव भी दिया। डीआरएम ने बताया कि 15 सितंबर से डेहरी ऑन सोन स्टेशन से रांची के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस संचालित किए जाने की संभावना है। जिसे लेकर स्टेशन पर आवश्यक प्रबंधन व्यवस्था की जांच की जा रही है। इस ट्रेन में 12 कोच होंगे। जिसमें दो ए सी कोंच होंगे। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने गाड़ी के रख रखाव, पानी बिजली प्रबंधन व्यवस्था का जायजा लिया। कोच में पेयजल एवं आवश्यक कार्य के लिए जल भरने को बने 20 वाटर प्वाइंट का गहन मुआयना किया। साथ ही अभियंताओं को सुझाव दिया कि एसी कोच को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट का निर्माण यथाशीघ्र किया जाए। साथ ही इस ए ग्रेड श्रेणी के स्टेशन पर प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए होने वाली तमाम सुविधाओं को व्यवस्थित किया जाए। डीआरएम के साथ वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता श्रवण कुमार, वरीय मंडल दूरसंचार संकेत निरीक्षक बृजेश कुमार यादव, वरीय मंडल अभियंता राहुल कुमार, वरीय अनुभाग अभियंता (कैरेज एवं वैगन ) एसएम सिंह, वरीय अनुभाग अभियंता (कार्य) ब्रजकिशोर यादव, स्टेशन प्रबंधक राजीव कमल, कर्मचारी यूनियन डेहरी शाखा के सचिव एसपी सिंह, तकनीशियन प्रमोद रंजन तिवारी समेत मंडल एवं अनुभाग स्तर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी