अनुपस्थित एक दर्जन बीसीएम का एक दिन का वेतन कटा

रोहतास। स्थानीय जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में शुक्रवार को सामुदायिक उत्प्रेरकों की बैठक सिविल सर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Feb 2019 06:12 PM (IST) Updated:Fri, 15 Feb 2019 06:12 PM (IST)
अनुपस्थित एक दर्जन बीसीएम का एक दिन का वेतन कटा
अनुपस्थित एक दर्जन बीसीएम का एक दिन का वेतन कटा

रोहतास। स्थानीय जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में शुक्रवार को सामुदायिक उत्प्रेरकों की बैठक सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन शर्मा ने की। जिसमें अनुपस्थित एक दर्जन बीसीएम का एक दिन का वेतन काटा गया। साथ ही खसरा रूबेला टीकाकरण में 95 फीसद से कम लक्ष्य पाने वाली आशा व सेविका पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. आरकेपी साहु ने आशा द्वारा तैयार लाभुकों की समीक्षा करते करते हुए सभी बीसीएम को नौ माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों की सूची तैयार व टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा। रोहतास को छोड़ अन्य सभी प्रखंडों की सूची में सुधार करने का निर्देश दिया। यूनीसेफ के एसएमसी असजद एकबाल सागर की माने तो बैठक में सासाराम, चेनारी, रोहतास, दिनारा, नोखा व तिलौथू प्रखंड के बीसीएम उपस्थित रहे। वहीं बिक्रमगंज, डेहरी ग्रामीण व शहरी, दिनारा, करगहर, नोखा, शिवसागर व सूर्यपुरा प्रखंड में टीकाकरण का उपलब्धि 60 फीसद से भी कम रहा है। सबसे कम डेहरी ग्रामीण क्षेत्र में 26 व बिक्रमगंज शहरी में 34 फीसद टीकाकरण हुआ है। कहा कि जहां पर लक्ष्य से कम टीकाकरण होगा, वहां की सेविका के विरुद्ध आइसीडीएस डीपीओ द्वारा कार्रवाई की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर नामांकित बच्चों का टीकाकरण की पूर्ण जवाबदेही सेविका की है, बाक़ी बचे बच्चों को टीका लगाने की जिम्मेदारी स्कूल को दी गई है। आशा व सेविका संयुक्त रूप से सूची के अनुसार बच्चों को मोबलाईज कर 95 फीसद के लक्ष्य को सुनिश्चित करेंगी। वहीं बीसीएम प्रत्येक दिन फोन से आशा और उनकी सहयोगी से अद्यतन जानकारी प्राप्त करेंगे। कहा कि इसी विषय पर शनिवार को प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों की बैठक होगी।

chat bot
आपका साथी