पुलिस शूटिग प्रतियोगिता के रिवाल्वर फायरिग में सीआरपीएफ को गोल्ड मेडल

?????? ?? ???????? ?? ????????? ??? ???????? ?? ???? ?? ?? ?? ???? ?????? 51 ??? ???? ????? ???? ??????? ???? ???? ????? ?????????? ????? (?? ?? ?? )?? ???????? ????? ?? ??? ??? ???????? ?? ?? ????? ???? ?? ?????? ??? ????? ???? ????????? ?????? ???? ?? ?? ??? ?? ??????? ?????? ?? ???? ? ???????? ????? ?? 15 ?? ???????????? ?????? ??? ?????? ?? ???????? ????? ?? 50 ??? ???????? ?? ????? ???? ?? 50 ??? ??????? ????

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 12:10 AM (IST) Updated:Wed, 12 Feb 2020 06:16 AM (IST)
पुलिस शूटिग प्रतियोगिता के रिवाल्वर फायरिग में सीआरपीएफ को गोल्ड मेडल
पुलिस शूटिग प्रतियोगिता के रिवाल्वर फायरिग में सीआरपीएफ को गोल्ड मेडल

रोहतास । 20 वीं अखिल भारतीय पुलिस शूटिग प्रतियोगिता के पहले दिन मंगलवार को 15 गज पिस्टल और रिवाल्वर की प्रैक्टिस में सीआरपीएफ के गणेश एसएन ने सबसे ज्यादा 51 अंक लाकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। जबकि नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी ) के जितेंद्र कुमार को रजत तथा सीआरपीएफ के ही सुरेश माली को कांस्य पदक मिला। नोडल पदाधिकारी पुष्कर आनंद व एसपी सत्यवीर सिंह ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 15 गज स्क्वार्टिंग पोजीशन में एनएसजी के जितेंद्र कुमार को 50 तथा सीआरपीएफ के सुरेश माली को 50 अंक प्राप्त हुए। लॉन्ग रेंज और शार्ट रेंज दोनों की आज प्रतियोगिता हुई। 100 गज के स्टैंडिग राइफल प्रैक्टिस में असम राइफल के लखेया गोगोई ने 91 अंक प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर रहे राजस्थान पुलिस के बंसीलाल भील को 83 अंक प्राप्त हुआ। इन्हें सिल्वर मेडल मिला। बीएसएफ के भरत डैमारी को भी 83 अंक प्राप्त हुए और उन्हें कांस्य पदक पर संतोष करना पड़ा । बताया कि हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, मणिपुर, उत्तर प्रदेश, बिहार, जम्मू कश्मीर, पंजाब, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, झारखंड, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, सीआइएसएफ, सीमा सुरक्षा बल, आइटीबीपी सहित विभिन्न राज्यों की टीमों के 90 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कहा कि 15 गज स्क्वार्टिंग पोजीशन में ही सर्वाधिक अंक लेने वालों में राजस्थान पुलिस के हिम्मत सिंह को 49 अंक, उड़ीसा पुलिस के संतोष नारायण को 48 अंक मिले हैं। इस मौके पर कंडक्ट कमेटी के चेयरमैन बीएस ढिल्लो एवं चीफ स्टैटिकल ऑफिसर धीरज कुमार उपस्थित थे। शूटिग प्रतियोगिता के दौरान आयोजन सचिव सह डीजी संजीव कुमार सिघल, एडीजी आलोक राज, बीएमपी डीआइजी डॉ. परवेज अख्तर समेत अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी