रोहतास में कोरोना के मिले 93 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 3071

जिले में कोरोना के रविवार को 93 नए मरीज मिले हैं। अब यहां पर संक्रमितों की संख्या 3071 पहुंच गई है। जिसमें से 206

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 04:16 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 05:18 PM (IST)
रोहतास में कोरोना के मिले 93 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 3071
रोहतास में कोरोना के मिले 93 नए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 3071

रोहतास। जिले में कोरोना के रविवार को 93 नए मरीज मिले हैं। अब यहां पर संक्रमितों की संख्या 3071 पहुंच गई है। जिसमें से 2068 स्वस्थ होकर अपने घर को लौट गए हैं, जबकि 982 संक्रमितों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच को और तेज कर दिया है।

सिविल सर्जन डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि सैंपल जांच में कोरोना के 93 नए मरीज मिले हैं, जिन्हें आइसोलेट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 123 संक्रमित स्वस्थ होकर आज घर लौटे हैं। अब जिले में संक्रमितों की संख्या 3071 हो गई हैं, जिसमें से 2068 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। अभी भी 982 सक्रिय मरीज हैं, जिसमें से 32 को सदर अस्पताल समेत विभिन्न केंद्रों पर आइसोलेट कर इलाज की सुविधा दी जा रही है। जबकि 948 को होम आइसोलेट किया गया है। अबतक 12961 सैंपल संग्रहित किया जा चुका है, जिसमें से 181 सैंपल आठ अगस्त को संग्रहित किया गया है। अबतक 12106 का रिपोर्ट प्राप्त हुआ है और 684 सैंपल की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है। कोरोना मीटर :

कुल संक्रमित - 3071

कुल स्वस्थ हुए- 2068

अबतक मृत - 23

कुल सक्रिय - 982

कंटेंमेंट जोन - 73

हॉट स्पॉट : 00 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज

कुल नये संक्रमित : 93

कुल स्वस्थ हुए : 123

कुल मौत : 00

---------------------

एक सप्ताह में मिले 31 कोरोना संक्रमित

संवाद सूत्र, शिवसागर : रोहतास। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्नं गांवो में सामुदयिक स्वास्थ्य केन्द्र के तत्वावधान में गत एक सप्ताह में 650 लोगो की कोराना जांच हुई। प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. योगेन्द्र प्रसाद यादव ने बताया कि पखनारी गांव में 50 लोगो की जांच हुई, जिसमें एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया। वहीं कुम्हऊ में 88 में तीन, भगवलिया के 125 लोगों में चार, कोनार के 125 लोगों में आठ, सिलारी के 87 में चार व पताढ़ी के 150 लोगों में से 11 व्यक्ति कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होनें बताया कि सभी मरीजों को अस्पताल द्वारा कोविड 19 किट देकर होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है।

chat bot
आपका साथी