दही-चूड़ा खा मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

रोहतास । मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को भी जिले में श्रद्धा व भक्ति से मनाया गया। ठंड के बावजूद ल

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 05:57 PM (IST)
दही-चूड़ा खा मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व
दही-चूड़ा खा मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

रोहतास । मकर संक्रांति का पर्व मंगलवार को भी जिले में श्रद्धा व भक्ति से मनाया गया। ठंड के बावजूद लोगों ने सरोवरों, नदी-तालाब समेत अन्य जल स्त्रोतों में स्नान कर दान दिया। स्नान व दान के बाद लोगों ने दही-चूड़ा, गुड़ व तिलकुट खाकर त्योहार को हर्षोंल्लास वातावरण में मनाया। वहीं बच्चों ने पतंगबाजी भी की।

मकर संक्रांति पर्व को लेकर सुबह से ही कुराईच स्थित त्रिलोचन घाट, वेदा सूर्य मंदिर समेत अन्य स्थानों पर स्नान करने वालों की भीड़ लगी रही। कुछ ने दही-चूड़ा, तिलकुट, तिलवा तो कुछ लोगों ने खिचड़ी खाकर त्योहार मनाया। इस अवसर पर लोगों ने अपने इष्ट मित्रों को घरों में दावत दिया। वहीं दूसरी ओर महावीर मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर भी पूजा व दान करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। सर्वाधिक भीड़ ताराचंडी मंदिर व महावीर मंदिर में लगी रही। लोगों की मानें तो आज खरमास भी समाप्त होता है तथा सभी मांगलिक कार्य शुरू हो जाता है। मकर संक्राति की तैयारी शहर के अलावा गांवों में भी कई दिनों से चल रही थी। तिलकुट की मांग भी काफी बढ़ गई थी। आज बाजार में दही-दूध की दुकानों के अलावा तिलकुट दुकानों पर भी लोगों ने जमकर खरीदारी की।

chat bot
आपका साथी