सासाराम से सब्जी लेकर गई गाड़ी बारून से चोरी

रोहतास। शहर से सब्जी लेकर भाड़े पर गई पिकअप वैन चोरी होगी। दो दिन पूर्व चोरी गई पिकअप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 05:41 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 05:41 PM (IST)
सासाराम से सब्जी लेकर गई गाड़ी बारून से चोरी
सासाराम से सब्जी लेकर गई गाड़ी बारून से चोरी

रोहतास। शहर से सब्जी लेकर भाड़े पर गई पिकअप वैन चोरी होगी। दो दिन पूर्व चोरी गई पिकअप वैन बीआर 24 जीए 6544 की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए चालक व वाहन स्वामी थाना का चक्कर काट रहे हैं। स्थानीय नगर थाना व औरंगाबाद जिला के बारूण थाना ने प्राथमिकी दर्ज करने से हाथ खड़े कर रहा है। चोरी गई गाड़ी स्थानीय सागर मोहल्ला निवासी प्रकाश कुमार की बताई जाती है।

पीड़ित चालक संदीप कुमार के अनुसार शनिवार की शाम वह सासाराम से हरी सब्जी लेकर औरंगाबाद पहुंचाने गए थे। सब्जी पहुंचाने के बाद देर रात में वह सासाराम लौट रहा था। उसी दौरान वह जीटी रोड़ पर बारूण के समीप अपनी गाड़ी खड़ी कर शौच के लिए गया। जब वह लौटा तो चोरों ने पिकअप को गायब कर दिया था। काफी खोजबीन के बाद भी गाड़ी का पता नहीं चल पाया। रविवार को औरंगाबाद के बारूण थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंचा तो थाने की पुलिस वहां प्राथमिकी दर्ज करने से इंकार कर दिया। सासाराम में प्राथमिकी दर्ज करने की बात कह उसे लौटा दिया गया। स्थानीय नगर थाना ने घटना स्थल सासाराम नहीं होने का हवाला दे अब प्राथमिकी दर्ज करने से अपना हाथ खड़ा कर लिया है। वाहन मालिक ने बताया कि घटना के संबंध में फोन पर औरंगाबाद एसपी को भी सूचना दी गई है। उन्होंने प्राथमिकी दर्ज कराने का आश्वासन दिया है। कहा कि प्राथमिकी दर्ज नहीं होने की स्थिति में उन्हे बाध्य होकर लोक शिकायत निवारण केंद्र में परिवाद दर्ज कराना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी