एथलिट मीट के पहले दिन खिलाड़ियों ने दिखाए जौहर

???? ????????? ??? ?? ????????? ??? ?? ?????? ?????? ???? ????????? ??? ?????? ?? ???? ???????? ??? ???? ???? ?????? ???? ????????? ??? ?? ????????? ??????? ???? ????? ???? ?? ????? ?????? ?????? ??????? ?? ??????? ????????? ??? ??? ?? ??????? ?? ???????? ????? ???? ????????? ??? ?? ???? ???? ????? ?? ????? ?? ?? ?????? ?????? ????????? ??? ?? ????? ???? ???? ???? ?? ??????? ???????? ?? 27 ?????????? ?? 290 ????-?????? ?????????? ?? ???? 14 ? 16 ??? ???? ?? ??????? ????????? ??? ??? ????

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 06:36 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:11 AM (IST)
एथलिट मीट के पहले दिन खिलाड़ियों ने दिखाए जौहर
एथलिट मीट के पहले दिन खिलाड़ियों ने दिखाए जौहर

रोहतास। जिला एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में दो दिवसीय जूनियर जिला एथलेटिक्स मीट बुधवार से न्यू स्टेडियम में शुरू हुआ। उद्घाटन जिला एथलेटिक्स संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने किया। जिसमें जूनियर एथलिटों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग ले प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि दो दिवसीय जूनियर एथलेटिक्स मीट का आयोजन किया गया। जिले के विभिन्न प्रखंडों से 27 विद्यालयों के 290 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने अंडर 14 व 16 आयु वर्ग की विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिए। खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट कर अतिथियों का स्वागत किया। खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना से खेल खेलने के लिए और अपने राज्य, जिला, विद्यालय का नाम रौशन करने के लिए राष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित राय ने शपथ दिलाई। उसके बाद मुख्य अतिथि मनीष कुमार सिंह ने बैलून उड़ा प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के उपाध्यक्ष शरदचंद्र संतोष, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार आदि लोगों ने खिलाड़ियों को संबोधित किया। स्वागत कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार व संचालन संयुक्त सचिव रानू कुमार सिंह ने किया।

पहले दिन की स्पर्धा में बालिका अंडर 16 की लंबी कूद की स्पर्धा में प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल की किरण सिंह ने प्रथम, डीएवी भरकुड़िया की रिद्धि राज ने द्वितीय, एबीआर फाउंडेशन की सोनी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त की। 1400 मीटर दौड़ में केके उच्च विद्यालय संझौली की जूही कुमारी ने प्रथम ,एबीआर फाउंडेशन की प्रियंका कुमारी को द्वितीय और उच्च माध्यमिक विद्यालय खराड़ी की रागिनी कुमारी को तृतीय स्थान हासिल हुआ। गोला फेंक में डीएवी भड़कुड़िया की वर्षा पांडेय प्रथम, स्कॉटीश सेंट्रल स्कूल की तृप्ति चौबे द्वितीय व जीएस रेसिडेंसियल स्कूल सासाराम की गुंजा गुप्ता को तृतीय स्थान मिला। 1000 मीटर दौड़ में केके उच्च माध्यमिक विद्यालय संझौली को प्रथम, एबीआर फाउंडेशन की सोनी कुमारी को द्वितीय व मध्य विद्यालय खरारी की रागनी कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

बालिका अंडर 14 के 600 मी. दौड़ में उच्च विद्यालय खरारी की रिया कुमारी को प्रथम, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल सासाराम की प्रियांशी कुमारी को द्वितीय, उच्च माध्यमिक विद्यालय अवधेश नगर बेलवाई की काजल कुमारी को तृतीय, लंबी कूद की स्पर्धा में एबीआर फाउंडेशन की मधु कुमारी, द डीपीएस बिक्रमगंज की रिया कुमारी और प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल की अंतरा श्रीवास्तव तथा गोला फेंक स्पर्धा में द डीपीएस बिक्रमगंज की ज्योति कुमारी सिंह, शिशु मंदिर की चंदा कुमारी को तथा एबीआर फाउंडेशन की निशा कुमारी को क्रमश: प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक अंडर 14 आयु वर्ग में लंबी कूद की स्पर्धा में द डीपीएस बिक्रमगंज के शैलेश कुमार, जय हिद क्लब बिक्रमगंज के अंकित कुमार वर्मा तथा सरस्वती शिशु मंदिर हरनाचिति के रामसूरत कुमार को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। बालक अंडर 16 में लंबी कूद में द डीपीएस बिक्रमगंज के प्रिस कुमार सिंह, डिस्ट्रिक्ट स्पो‌र्ट्स क्लब के जीतन कुमार, शिक्षा निकेतन तुर्की के संदीप कुमार को भी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल हुआ है। 400 मीटर की दौड़ में द डीपीएस बिक्रमगंज के आदर्श कुमार सिंह को प्रथम, एकलव्य ट्रेनिग सेंटर सासाराम के सुरेंद्र उरॉव को द्वितीय तथा द डीपीएस बिक्रमगंज के नीतीश कुमार वहीं शॉटपुट में बाल विकास विद्यालय सासाराम के अंकित राज, जीएस रेसीडेंसियल स्कूल मलवार के धीरज प्रताप सिंह तथा शिक्षा निकेतन स्कूल तुर्की के नंद किशोर कुमार को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। बालकों के 1000 मीटर दौड़ में द डीपीएस बिक्रमगंज के आदर्श कुमार सिंह, केके मध्य विद्यालय संझौली के पवन कुमार और जय हिद क्लब बिक्रमगंज के मुन्ना राज को प्रथम, द्वितीय, तृतीय प्राप्त हुआ। तकनीकी पदाधिकारी के रूप में धर्मेंद्र यादव, मिथिलेश कुमार, रिति कुमारी,निशांत कुमार, शशि प्रताप सिंह, हृदयानंद सिंह, श्वेता सिंह, नरेंद्र कुमार सिन्हा, अरविद कुमार सिह, राजू कुमार, प्रभात पाठक समेत अन्य ने सराहनीय योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी