एटीएम का गुप्त कोड कोई मांगें, तो हो जाएं सतर्क

रोहतास। स्थानीय इलाहाबाद बैंक शाखा द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत मध्य विद्यालय मोहनपुर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 04:01 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 04:01 PM (IST)
एटीएम का गुप्त कोड कोई मांगें, तो हो जाएं सतर्क
एटीएम का गुप्त कोड कोई मांगें, तो हो जाएं सतर्क

रोहतास। स्थानीय इलाहाबाद बैंक शाखा द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत मध्य विद्यालय मोहनपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उद्घाटन शाखा प्रबंधक गिरिधर अग्रवाल ने फीता काट कर किया। इस दौरान प्रबंधक ने भ्रष्टाचार व ठगी से निबटने के लिए उपभोक्ताओं सहित आम लोगों को सतर्क व सावधान रहने की सलाह दी।

कहा कि सत्यनिष्ठा के संकल्प के साथ आप सबों की भागीदारी हो, तो निश्चित ही भ्रष्टाचार व ठगी पर काबू पाया जा सकता है। बैंक खाते में उपयोग की बात कह किसी अनजान व्यक्ति द्वारा जैसे ही आपका आधार नंबर या फिर एटीएम का गुप्त कोड मांगा जाए, तो आप सतर्क हो जाएं। क्योंकि बैंक आपसे कभी भी गुप्त कोड की मांग नहीं कर सकता। अगर ऐसा होता है, तो इसकी जानकारी तुरंत बैंक व पुलिस को दें। आपको बिचौलियों से भी अपना बचाव करना चाहिए। कई लोग खाता खोलवाने व ऋण दिलवाने के नाम पर भी आपसे आपका आधार नंबर जान लेने का प्रयास करते हैं। किसी न किसी बहाने लोग आपका आधार या फिर एटीएम का गुप्त कोड जान लेने वालों से भी आपको हानि हो सकती है। अगर खाता संचालन संबंधी कोई समस्या आ जाए, तो बैंक के अधिकारी उसके समाधान के लिए उपस्थित हैं। आप ख्याल रखें कि सावधानी हटी तो दुर्घटना तय है। क्षेत्र प्रबंधक शैलेश पटेल ने कहा कि भ्रष्टाचार अकेले अधिकारी या सरकारी पहल से नही, बल्कि आपके सहयोग से मिटेगा। इस लिए आप खुद सत्यनिष्ठा को अपनाते हुए आने वाली पीढ़ी को सतर्कता की सीख दें। मौके पर विनोद ¨सह, जयगोविंद साह, विनोद साह, अमरेंद्र ¨सह, भिखारी राम, सुमित्रा देवी, संझारो देवी, तारामणि देवी, चंद्रावती देवी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी