उच्च शिक्षा के लिए सरकार कर रही हरसंभव सहयोग

सरकार छात्राओं को बेहतर व उच्च शिक्षा के लिए हरसंभव सहयोग कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 03:08 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 03:08 AM (IST)
उच्च शिक्षा के लिए सरकार कर रही हरसंभव सहयोग
उच्च शिक्षा के लिए सरकार कर रही हरसंभव सहयोग

रोहतास। सरकार छात्राओं को बेहतर व उच्च शिक्षा के लिए हरसंभव सहयोग कर रही है। स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना इसी का एक हिस्सा है। स्थानीय महिला कॉलेज में जिला शिक्षा कार्यालय के साधनसेवी हर्ष विजय वर्धन व विकास ¨सह ने बुधवार को आर्थिक हल युवाओं के बल पर चर्चा करते हुए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर प्रशिक्षण के दौरान यह बातें कही। छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का प्रशिक्षण सह परामर्श दिया गया।

उन्होंने क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना मुख्यमंत्री के सात निश्चय के अंतर्गत लिया गया है। उन्होंने इस योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं का बल के महत्व को बताया। कहा कि इंटर पास कोई भी छात्रा जिसकी उम्र 25 वर्ष से कम हो, उन्हें डिग्री से संबंधित कोई भी कोर्स करने के लिए सरकार की गारंटी पर चार लाख रुपये का ऋण मिलेगा। इसके लिए छात्राओं को बैंक में चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है, सारा कार्य शिक्षा विभाग द्वारा संपादित किया जाएगा।उन्होंने कहा कि शिक्षण शुल्क के अलावा छात्राओं की इच्छा से हॉस्टल की भी राशि ऋण के रूप में मिलेगी। कोर्स पूर्ण होने के एक वर्ष के पश्चात छात्राओं की इच्छा अनुसार ऋण से चुकता करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अशोक ¨सह ने किया। मौके पर कॉलेज के उप अनुशासन व समाज शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद ¨सह समेत भारी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी