कोयला डिपो क्षेत्र में अवैध बालू के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई

कोयला डिपो क्षेत्र में अवैध बालू के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Aug 2022 04:02 AM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2022 04:02 AM (IST)
कोयला डिपो क्षेत्र में अवैध बालू के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई
कोयला डिपो क्षेत्र में अवैध बालू के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई

कोयला डिपो क्षेत्र में अवैध बालू के खिलाफ प्रशासन ने की कार्रवाई

संवाद सहयोगी, डेहरी आन-सोन: रोहतास। जिले में अवैध खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए एसपी के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। कोचस एवं दरिहट थाना क्षेत्र के अलावा बुधवार की रात डेहरी कोल डीपो में छापेमारी की गई। इस दौरान कोल डिपो के आसपास बालू लदे ट्रक ट्रैक्टर समेत भंडारण किए बालू को प्रशासन ने जब्त कर लिया।

एसपी आशीष भारती ने बताया कि विशेष टीम द्वारा बालू के अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त खनन माफिया के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोचस एवं दरिहट थानांतर्गत बुधवार को रोहतास पुलिस को सूचना मिली कि खनन माफिया के द्वारा अवैध खनन कर बालू का अवैध रूप से ढुलाई किया जा रहा है। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष कोचस एवं थानाध्यक्ष दरिहट को अपने-अपने थाना क्षेत्र में छापेमारी करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान कोचस थाना क्षेत्र से अवैध बालू खनन में लगे एक ट्रक तथा दरिहट थाना क्षेत्र से एक ट्रक को जब्त कर चालक शंकर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेहरी के नेतृत्व में डेहरी नगर थाना क्षेत्र के कोयला डिपो में छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में डंप अवैध बालू जब्त कर संबंधित लोगों प्राथमिकी दर्ज की गई है। फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी