आधार कार्ड काउंटर पर हंगामा करने वालों पर होगी कार्रवाई

प्रखंड मुख्यालय पर बन रहे आधार कार्ड काउंटर पर हंगामा करने वालों पर अब कार्रवाई होगी। सरकारी कार्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Feb 2020 09:14 PM (IST) Updated:Fri, 07 Feb 2020 09:14 PM (IST)
आधार कार्ड काउंटर पर हंगामा करने वालों पर होगी कार्रवाई
आधार कार्ड काउंटर पर हंगामा करने वालों पर होगी कार्रवाई

प्रखंड मुख्यालय पर बन रहे आधार कार्ड काउंटर पर हंगामा करने वालों पर अब कार्रवाई होगी। सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। बीडीओ कृष्ण कुमार ने बताया कि लंबे समय बाद सरकारी स्तर से नया आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू किया गया है, जिससे लोगों की भीड़ काफी हो रही है। बीच-बीच में काफी हंगामा हो जाने के चलते अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो जाती है और कार्य करने में व्यवधान उत्पन्न होता है। जिसे शांत कराने के लिए पुलिस का सहयोग लेना पड़ रहा है। अब वैसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। कर्मी विजय सिंह ने बताया कि एक दिन में 30 से 35 लोगों का ही आधार काड बनाया जा सकता है। लेकिन काउंटर पर आए लोगों की संख्या डेढ़ से दो सौ तक हो जाती है। जिसके चलते हंगामा होता रहता है। छोटे बच्चों का निशुल्क आधार कार्ड बनाया जाता है। वहीं सुधार कराने वाले लोगों के लिए 50 रुपए सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है।

chat bot
आपका साथी