प्रशासन ने खेत में डंप की गई 75 हजार सीएफटी बालू किया जब्त

बालू की अवैध तिजारत पर अब प्रशासन की नजर तिरछी हो गई है। डीएम धर्मेन्द्र कुमार के एक्शन में आने के बाद अब लगातार ओवरलोडिग से लेकर अवैध रुप से डंप की गई बालू को जब्त करने की कार्रवाई शुरु कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Jan 2021 11:42 PM (IST) Updated:Tue, 12 Jan 2021 11:42 PM (IST)
प्रशासन ने खेत में डंप की गई 75 हजार सीएफटी बालू किया जब्त
प्रशासन ने खेत में डंप की गई 75 हजार सीएफटी बालू किया जब्त

जागरण संवाददाता, सासाराम : बालू की अवैध तिजारत पर अब प्रशासन की नजर तिरछी हो गई है। डीएम धर्मेन्द्र कुमार के एक्शन में आने के बाद अब लगातार ओवरलोडिग से लेकर अवैध रुप से डंप की गई बालू को जब्त करने की कार्रवाई शुरु कर दी है। डीएम के निर्देश पर मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र लेरुआ, कंचनपुर व मेदनीपुर इलाके में सदर एसडीएम मनोज कुमार व एएसपी अरविद प्रताप सिंह के संयुक्त नेतृत्व में सासाराम प्रखंड के लेरूआ गांव के समीप अवैध रूप से डंप बालू को प्रशासन ने जब्त कर लिया है। अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में मंगवार को पूरे दिन बालू जब्ती की कार्रवाई की गई। सैकड़ों एकड़ खेत में डंप अवैध बालू को जब्त किया गया। अनुमंडल प्रशासन के नेतृत्व में अबतक की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। शाम तक चले मैराथन कार्रवाई के दौरान करीब 75 हजार सीएफटी बालू जब्त की जा चुकी थी। इसके बाद भी जब्ती की कार्रवाई जारी थी। प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर बालू कारोबारी भाग निकले। सदर एसडीएम ने बताया कि इस दौरान जिन रैयतदारों के खेत में बालू डंप किया गया था, उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है। अभियान के दौरान फोरलेन पर संचालित हो रहे लाइन होटल पर बालू लदे खड़े पांच वाहनों को भी जब्त कर परिवहन व खनन विभाग को जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है। छापेमारी टीम में सहायक खनन निदेशक विकास कुमार, डीटीओ जियाउल्लाह, कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम,सीओ राकेश कुमार के अलावा नगर थाना, मुफस्सिल थाना के अधिकारी व भारी संख्या में पुलिस के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी