वोटर हेल्पलाइन में निष्पादित हुए 64 शिकायत

रोहतास। लोकसभा चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को ले गठित हेल्पलाइन सेंटर समेत अन्य कोषांग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 May 2019 04:25 PM (IST) Updated:Sun, 12 May 2019 04:25 PM (IST)
वोटर हेल्पलाइन में निष्पादित हुए 64 शिकायत
वोटर हेल्पलाइन में निष्पादित हुए 64 शिकायत

रोहतास। लोकसभा चुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने को ले गठित हेल्पलाइन सेंटर समेत अन्य कोषांग में प्राप्त शिकायतों का निबटारा प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किए जा रहे हैं। अब तक वोटर हेल्प लाइन पर पर 2537 सूचना प्राप्त हुई है। जबकि प्राप्त 67 शिकायतों में से 64 का निबटारा किया गया है। शेष शिकायत प्रक्रियाधीन है।

वहीं सी-विजिल पोर्टल पर प्राप्त सभी नौ शिकायतों का निबटारा किया गया है, जबकि एनजीआरएस पर 679 में से 673 शिकायत निष्पादित किया गया। डीपीआरओ किशोर कुमार आनंद ने बताया कि वोटरों की सहायता के लिए हेल्प लाइन, सी-विजिल व एनजीआरएस पोर्टल का गठन किया गया है। जिस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निबटारा किया जा रहा है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी