63 गृहरक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी

रोहतास। मेधा सूची में शामिल 112 गृहरक्षकों में से 63 के प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है। गृहर

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 07:34 PM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 07:34 PM (IST)
63 गृहरक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी

रोहतास। मेधा सूची में शामिल 112 गृहरक्षकों में से 63 के प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया है।

गृहरक्षा वाहिनी के समादेष्टा राणा अमरेंद्र कुमार दीपक के अनुसार जिले के गृहरक्षकों के बहाली के औपबंधिक सूची में पांचवीं से नौवीं पास शामिल 141 में से 112 का जांच कार्य पूर्ण हो गया है। जिसमें 63 के प्रमाणपत्र फर्जी पाए गए हैं। जिसकी सूची रविवार को कार्यालय सूचना पट पर प्रकाशित कर दी गई है। जिनका फर्जी प्रमाण पत्र पाया गया है, उनसे सात दिनों के अंदर आपत्ति देने को कहा गया है। बाकी बचे प्रमाण पत्रों की जांच का कार्य भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी