जिले में 49 नए संक्रमित मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 275

जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी कमी आई। संक्रमित होने वालों से स्वस्थ होने वाले की संख्या अधिक रही। 24 घंटे के दौरान जिले में जहां 49 नए संक्रमित मिले वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 95 रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 10:43 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 10:43 PM (IST)
जिले में 49 नए संक्रमित मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 275
जिले में 49 नए संक्रमित मिले, सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 275

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास) : जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी कमी आई। संक्रमित होने वालों से स्वस्थ होने वाले की संख्या अधिक रही। 24 घंटे के दौरान जिले में जहां 49 नए संक्रमित मिले, वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 95 रही। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या 321 से घटकर 275 हो गई है। फिलहाल जो सक्रिय मरीज हैं, उसमें से दो को इलाज के लिए सदर अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। सबसे अधिक डेहरी में 102 व्यक्ति संक्रमित हैं। उसके बाद दूसरे नंबर पर सासाराम है, जहां 84 लोग संक्रमित हैं।

सिविल सर्जन डा. अखिलेश कुमार की माने तो मंगलवार को 5028 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 49 सैंपल में कोरोना का लक्षण मिला है। गंभीर रूप से बीमार दो संक्रमित को इलाज के लिए सदर अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। संक्रमित मरीजों में से 267 रोहतास व 08 दूसरे जिले के शामिल हैं। सासाराम, डेहरी समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी 162 यात्रियों की जांच की गई।

18 जनवरी : सैंपल जांच रिपोर्ट

कुल सैंपल जांच : 5028

एंटीजन जांच : 3468

आरटीपीसीआर जांच : 1521

ट्रुनाट जांच : 26

आरटीपीसीआर प्राइवेट : 13

रेलवे स्टेशन : 162

कुल नये पाजीटिव : 49

स्वस्थ हुए : 95

होम आइसोलेशन : 275 प्रखंडवार कोरोना संक्रमित

प्रखंड नए मरीज सक्रिय

अकोढ़ीगोला 00 06

बिक्रमगंज 00 06

चेनारी 00 01

दावथ 01 05

डेहरी 13 102

दिनारा 01 03

काराकाट 02 02

करगहर 03 10

कोचस 00 00

नासरीगंज 01 14

नोखा 00 06

नौहट्टा 00 10

रोहतास 03 03

राजपुर 00 04

सासाराम 19 84

शिवसागर 03 05

सूर्यपुरा 00 03

संझौली 01 05

तिलौथू 00 00

दूसरे जिले के संक्रमित : 08

chat bot
आपका साथी