छापा मार गोदाम से जब्त किया गया 300 बोरा अनाज

रोहतास। शहर के तकिया मोहल्ला के एक मकान में कालाबाजारी के लिए रखे गए सरकारी अनाज को एडीएसओ ने छापेम

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 22 Aug 2019 06:21 PM (IST)
छापा मार गोदाम से जब्त किया गया 300 बोरा अनाज
छापा मार गोदाम से जब्त किया गया 300 बोरा अनाज

रोहतास। शहर के तकिया मोहल्ला के एक मकान में कालाबाजारी के लिए रखे गए सरकारी अनाज को एडीएसओ ने छापेमारी कर गुरुवार को जब्त किया। साथ ही गोदाम मालिक पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। छापेमारी की भनक लगते ही गोदाम संचालक नायक साह फरार होने में सफल रहा। जब्त अनाज में 280 बोरी चावल व 20 बोरी गेहूं शामिल है। अधिकारी ने गोदाम को सील कर दिया है।

सहायक आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि तकिया मोहल्ला निवासी कृष्णा साह के मकान में किराये पर खोले गए गोदाम में सरकारी अनाज को बोरा बदलकर कालाबाजारी करने का धंधा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत पिछले कुछ दिनों से लगातार मिल रही थी। सूचना पर स्थानीय थाने के सहयोग से गोदाम में छापेमारी की गई, जहां पर तीन सौ बोरी अनाज जब्त किया गया। जिसमें 280 बोरी चावल व 20 बोरी गेहूं शामिल है। मकान मालिक कृष्णा साह ने स्वीकार किया कि वह नायक साह को गोदाम के लिए किराया पर कमरा दिया है। जब्त चावल के बोरे पर एफसीआइ पंजाब रिजन का मुहर लगा टोकन अंकित है, जो सरकारी चावल है। धंधेबाज बोरा बदल कर उसे खुले बाजार में बेचने का कार्य करता था। गोदाम को सील कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी