जिले में खुले पांच सीएमआर केंद्र

रोहतास। सासाराम: जिले में सोमवार से पांच सीएमआर केंद्र कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। डीएम अनिमेष कु

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 08:22 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 01:20 AM (IST)
जिले में खुले पांच सीएमआर केंद्र
जिले में खुले पांच सीएमआर केंद्र

रोहतास। सासाराम: जिले में सोमवार से पांच सीएमआर केंद्र कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि सभी पैक्सों को मिलरों से टैग करने के बाद अग्रिम सीएमआर प्राप्ति के लिए केंद्र का भी निर्धारण कर लिया गया है। आज से सासाराम व बिक्रमगंज में दो- दो व डेहरी में एक सीएमआर केंद्र खोला गया। इसके अलावा आवश्यकता पड़ी तो प्रखंडों में भी सीएमआर केंद्र खोले जाएंगे। कहा कि धान अधिप्राप्ति जिले की स्थिति अन्य जिलों की तुलना में संतोषजनक है। सभी पैक्सों द्वारा अधिप्राप्ति कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि एक दिन पूर्व हुई वीसी में विभागीय सचिव ने बीपीएल सूची संशोधन कार्य की समीक्षा की गई। साथ ही अवैध नाम को हटाने व उसके जगह वैध व नए नाम जोड़ने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया। ताकि योजना का लाभ जरूरतमंद लोगों को मिले।

chat bot
आपका साथी