हड़ताल से चरमरायी शक्षणिक व्यवस्था

जागरण संवाददाता, सासाराम : समान काम के लिए समान वेतन को लेकर नियोजित शिक्षकों की अनिश्चित कालीन हड़ता

By Edited By: Publish:Wed, 06 May 2015 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2015 06:46 PM (IST)
हड़ताल से चरमरायी शक्षणिक व्यवस्था

जागरण संवाददाता, सासाराम : समान काम के लिए समान वेतन को लेकर नियोजित शिक्षकों की अनिश्चित कालीन हड़तालसे जिले की शैक्षणिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। 28वें दिन भी हड़ताली शिक्षकों ने कहीं धरना प्रदर्शन तो कहीं बैठक कर अपना विरोध जताया। नियमित शिक्षकों के हड़ताल का समर्थन किये जाने से बुधवार को भी कई स्कूलों में ताले लटके रहे। वहीं कुछ शिक्षकों ने हड़ताल के बावजूद छात्रों के भविष्य की चिंता कर पठन-पाठन का कार्य किया।

माध्यमिक शिक्षक संघ ने बैनर तले शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठे रहे। शिक्षकों ने कहा कि जब तक सरकार मांगे पूरी नहीं करती तब तक वे कार्य से अलग रहेंगे। छात्रों के भविष्य की बर्बादी के लिए सरकार जिम्मेदार है। धरना देने वालों में नरसिंह, तिलकधारी शुक्ला, राजाराम मणि त्रिपाठी, बृजबिहारी सिंह, गुलाब राम, राघवेन्द्र नारायण समेत कई शिक्षक शामिल थे। वहीं पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डीइओ कार्यालय पर धरना दिया। जिसमें पंकज कुमार, उत्तम प्रकाश पांडेय, वाहिद अनवर, उपेन्द्र कुमार सिंह, ऋतु राज प्रियदर्शी, अरविंद कुमार सिंह, जगरन्नाथ सिंह, अनिल कुमार वर्मा, रंभा कुमारी, संध्या कुमारी समेत कई शिक्षकों ने भाग लिया। शिक्षकों ने कहाकि हड़ताल को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रखंड स्तर पर धावा दल गठित किये गये हैं।

chat bot
आपका साथी