तैयारी पूरी, गणतंत्र दिवस आज

जागरण संवाददाता, सासाराम : गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक सोमवार को मनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ल

By Edited By: Publish:Sun, 25 Jan 2015 06:41 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jan 2015 06:41 PM (IST)
तैयारी पूरी, गणतंत्र दिवस आज

जागरण संवाददाता, सासाराम : गणतंत्र दिवस समारोह पूर्वक सोमवार को मनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, निजी संस्थानों सहित अन्य जगहों पर तिरंगा फहरा कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मुख्य समारोह न्यू स्टेडियम फजलगंज में होगा। जहां सुबह 9 बजे डीएम संदीप कुमार झंडोत्तोलन करेंगे। कई जगहों पर फैंसी क्रिकेट मैच, फुटबाल मैच व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। निजी विद्यालयों में काफी तैयारी की गई है। कई दिनों से छात्र-छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रिहर्सल कर रहे हैं। रविवार होने के बावजूद गणतंत्र दिवस समारोह को ले कई विद्यालय खुले रहे। छात्रों की उपस्थिति भी रही।

झंडोत्तोलन कार्यक्रम

मुख्य समारोह फजलगंज- 9.00 बजे

समाहरणालय- 9.45 बजे

विकास भवन- 9.55 बजे

एसडीओ कार्यालय- 10.05 बजे

एसडीपीओ कार्यालय- 10.10 बजे

जिला परिषद- 10.20 बजे

नगर परिषद- 10.30 बजे

एसपी कार्यालय- 11.00 बजे

पुलिस लाइन, डेहरी- 11.30 बजे

फैंसी क्रिकेट मैच- अपराह्न 1.30 बजे।

फैंसी फुटबाल मैच- अपराह्न 3.30 बजे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम- अपराह्न 6.00 बजे।

नहीं आएंगे प्रभारी मंत्री : गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में गत कुछ वर्षो से प्रभारी मंत्री द्वारा झंडोत्तोलन की परंपरा है। इस बार प्रभार मंत्री के नहीं आने से डीएम द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा। पंचायती राज सह जिले के प्रभारी मंत्री डा. विनोद प्रसाद यादव ने जागरण को बताया कि वे अभी रोहतास के साथ औरंगाबाद जिला के भी प्रभारी मंत्री हैं। गत स्वतंत्रता दिवस पर वे यहां झंडोत्तोलन किए थे। गणतंत्र दिवस पर औरंगाबाद में झंडोत्तोलन करेंगे।

chat bot
आपका साथी