सड़क हादसों में दो की गई जान

जागरण संवाददाता, सासाराम : शहर में गुरुवार को सड़क हादसे में अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की जान चली ग

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 09:49 AM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 09:49 AM (IST)
सड़क हादसों में दो की गई जान

जागरण संवाददाता, सासाराम : शहर में गुरुवार को सड़क हादसे में अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की जान चली गई।

नगर थाना क्षेत्र के बस पड़ाव में बस की चपेट में आने से एक दुकानदार भीम प्रसाद की मौके पर मौत हो गई।। वे शहर के जानी बाजार मुहल्ला के निवासी थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भीम बस पड़ाव में बैग का दुकान चलाता था। दुकान से बाहर निकलकर पैदल जा रहे भीम को तेज रफ्तार से बस पड़ाव में घुस रही बस ने रौंद डाला, जिसके कारण मौके पर ही मौत हो गई। घटना को ले बस पड़ाव के दुकानदारों में आक्रोश है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने का प्रयास कर रही है।

वहीं दूसरी घटना माडल थाना के फजलगंज मुहल्ले की है। पुरानी जीटी रोड पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार 35 वर्षीय अजय सिंह की मौत हो गई। बाइक व इंडिका कार के आमने-सामने हुई भिड़ंत के कारण बाइक सवार को गंभीर चोट आयी। उन्हें इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अजय नोखा थाना क्षेत्र के रोपहथा गांव के निवासी थे। वे बाइक से मोरसराय गांव से एक शादी समारोह में भाग लेने के बाद सासाराम लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने इंडिका कार को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया। कार चालक फिलहाल गिरफ्तार नहीं हो सका है।

chat bot
आपका साथी