दलपतियों ने दिया धरना, रिपोर्ट कार्ड जलाया

जागरण संवाददाता, सासाराम : दलपति व ग्राम रक्षा दल महासंघ के जिला इकाई द्वारा दस सूत्री मांगों के समर

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 09:49 AM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 09:49 AM (IST)
दलपतियों ने दिया धरना, रिपोर्ट कार्ड जलाया

जागरण संवाददाता, सासाराम : दलपति व ग्राम रक्षा दल महासंघ के जिला इकाई द्वारा दस सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया।

धरनार्थियों ने स्थानीय पोस्टआफिस चौराहे पर जिलाध्यक्ष कमलेश कुमार राय के नेतृत्व में नीतीश सरकार के रिपोर्ट कार्ड की प्रति को विरोध स्वरूप जलाया। धनार्थियों के अनुसार 10 जुलाई 2010 को रिपोर्ट कार्ड में तत्कालीन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2350 दलपतियों को पंचायत सेवक में नियुक्ति की बात कही गई थी। दुर्भाग्यपूर्ण बात तो यह है कि अभी तक एक भी दलपति को पंचायत सेवक नहीं बनाया गया। राज्य सरकार दलपतियों को 175 रुपये का मासिक मानदेय देती है। दलपतियों के अन्य मांगों में छटनीग्रस्त दलपतियों को सेवा में वापसी, ग्राम रक्षा दल को न्यूनतम मजदूरी के अनुरूप मासिक मानदेय, सरकारी राशि से दलपतियों की बीमा पालिसी, सभी तरह की बहाली में दलपतियों को 50 फीसद आरक्षण के अलावे दलपतियों व ग्राम रक्षा दल को साल में एक बार वर्दी की आपूर्ति करने की बात शामिल है। धरनार्थियों के अनुसार विधानसभा में कई विधायकों द्वारा सदन में इस संबंध में सवाल भी उठाया जा चुका है। धरना में मुख्य रूप से रामानंद सागर, उमेश पांडेय, प्रमोद कुमार सिंह, भिखारी पासवान, अंकित सिंह, वीरेंद्र नट, मंसूर आलम, आशा देवी, रेहना बेगम, नीलम तिवारी, धनजी यादव, देवेंद्र पाठक आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी