खेल से होता है मानसिक विकास : प्राचार्य

संवाद सहयोगी, डेहरी-आनसोन (रोहतास) : खेल शारीरिक व मानसिक विकास में सहयोगी होता है। महिला कालेज के प

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 07:10 PM (IST)
खेल से होता है मानसिक विकास : प्राचार्य

संवाद सहयोगी, डेहरी-आनसोन (रोहतास) : खेल शारीरिक व मानसिक विकास में सहयोगी होता है। महिला कालेज के प्राचार्य डा. अशोक सिंह ने सोमवार को कालेज परिसर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए यह बातें कही। उन्होंने कहा कि अच्छे खिलाड़ियों के लिए नामांकन से ले नौकरी तक में प्राथमिकता मिल रही है। उन्होंने कालेज में होने वाले नियमित खेलकूद में भाग लेने का आह्वान किया। अधिक्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डा. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि कालेज में पहली बार वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं की टीम विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेगी। मौके पर कालेज के शिक्षक, कर्मचारी व भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। खेल का संचालन पीटीआई हृदय प्रकाश गुप्ता ने किया।

प्रतियोगिता का फाइनल परिणाम :

* शाटपुट

रीति कुमारी : प्रथम

शालिनी कुमारी : द्वितीय

पूजा कुमारी : तृतीय

* डिस्कस

रीति कुमारी : प्रथम

मुस्कान कुमारी : द्वितीय

रंजू कुमारी : तृतीय

*100 मीटर रेस

मीता कुमारी : प्रथम

दुर्गा कुमारी : द्वितीय

अदिती कुमारी व शालिनी कुमारी : तृतीय।

chat bot
आपका साथी