11 अवैध क्रशर मालिकों पर प्राथमिकी

संवाद सहयोगी, डेहरी-आनसोन (रोहतास) : थाना क्षेत्र के गोपी बिगहा में मंगलवार को ग्यारह क्रशर ध्वस्त क

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 01:03 AM (IST)
11 अवैध क्रशर मालिकों पर प्राथमिकी

संवाद सहयोगी, डेहरी-आनसोन (रोहतास) : थाना क्षेत्र के गोपी बिगहा में मंगलवार को ग्यारह क्रशर ध्वस्त किए गए। नगर थाना में आधे दर्जन नामजद समेत अन्य अज्ञात क्रशर मालिकों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। जमीन मालिकों को चिह्नित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। उन पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

एसडीपीओ अशोक प्रसाद के अनुसार अवैध क्रशरों के फाउंडेशन उखाड़ने के बावजूद पुन: नये सिरे से फाउंडेशन बना रात में क्रशर मशीन से गिट्टी तोड़ने की सूचना पर पुलिस ने आज गोपी बिगहा में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ग्यारह अवैध क्रशरों के फाउंडेशन जेसीबी लगा ध्वस्त किए गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में अवैध क्रशर पर रोक लगाने के लिए कृत संकल्पित है। आज रमेश कुमार, मारकण्डेय यादव, कमलेश कुमार, लव सिंह, पप्पू यादव, हरेंद्र यादव समेत ग्यारह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि अवैध क्रशर उद्योग की स्थापित कराने में सहयोग देने वाले भूस्वामियों को चिह्नित करने का कार्य भी प्रारंभ किया गया है। भूस्वामियों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। छापेमारी में नगर थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा, अनि शशिभूषण प्रसाद व विशेष पुलिस टीम शामिल थी।

chat bot
आपका साथी