चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू

By Edited By: Publish:Tue, 23 Sep 2014 05:04 PM (IST) Updated:Tue, 23 Sep 2014 05:04 PM (IST)
चुनाव की प्रशासनिक तैयारियां शुरू

जागरण संवाददाता, सासाराम : आगामी विधानसभा चुनाव को ले प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी है। इसी क्रम में सोमवार को समाहरणालय में जिला प्रशासन के साथ राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक मुख्य रूप से बूथों के युक्तिकरण पर केंद्रित थी। अध्यक्षता प्रभारी डीएम व जिला निर्वाचन पदाधिकारी राधा किशोर झा ने किया। विदित हो कि गत मंगलवार को भी बैठक हुई थी, जिसमें राजनीतिक दलों द्वारा बूथों के युक्तिकरण के संबंध में आपत्ति दर्ज कराई गई थी।

डीपीआरओ सुरेन्द्र पांडेय ने बताया कि जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में चेनारी व नोखा के किसी बूथ के लिए आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई थी। जिन बूथों पर आपत्ति दर्ज कराई गई थी, उनपर संबंधित अधिकारी द्वारा जांच कर डीएम को प्रतिवेदन सौंपा गया था। आज उन्हीं प्रतिवेदन के आलोक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श हुआ। कहा कि कुछ बूथों की जांच प्रतिवेदन में सहमति नहीं बनने पर पुनर्जाच का निर्देश डीएम ने दिया। बैठक में सभी विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी