बिजली कटौती के विरोध में जाम

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 01:06 AM (IST)
बिजली कटौती के विरोध में जाम

संवाद सूत्र, चेनारी (रोहतास) : बिजली कटौती के विरोध में शहीद संत सिंह चौक पर सोमवार का स्थानीय लोगों ने सड़क जाम किया। आंदोलनकारियों ने जुलूस की शक्ल में मुख्य बाजार, कर्पूरी चौक आदि का भ्रमण करते हुए संत सिंह चौक पहुंच सड़क पर टायर जला जाम कर दिया। लोग विद्युत विभाग व राज्य सरकार के विरोध में नारे भी लगा रहे थे।

लक्ष्मण चौधरी के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछले एक पखवारे से बिजली की हाल दयनीय हो गई है। जिससे बच्चों की पढ़ाई, उद्योग धंधा, पेयजलापूर्ति आदि बुरी तरह प्रभावित है। बिल के लिए तो विभाग द्वारा उपभोक्ताओं पर दबाव दिया जा रहा है परंतु बिजली में सुधार के बजाय दिनोंदिन स्थिति बदहाल होती जा रही है। यदि विभाग बिजली वसूली को दबाव दे रहा है, तो उपभोक्ता को पर्याप्त बिजली भी मिलनी चाहिए। अंत में बीडीओ को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा। जिसमें बिजली की नियमित आपूर्ति, खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलने, जर्जर तारों को बदलने सहित अन्य मांग शामिल है। जाम करने वालों में जाहिर अंसारी, सगीर उमर, इम्त्याज अहमद, नसीम अहमद, बुटन चौधरी सहित अन्य शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी