रोजगार सेवकों का नहीं हुआ योगदान

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 11:25 AM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 11:25 AM (IST)
रोजगार सेवकों का नहीं हुआ योगदान

जागरण संवाददाता, सासाराम : विभागीय आदेश के बाद भी कार्य से मुक्त पंचायत रोजगार सेवकों को योगदान नहीं कराए जाने पर संघ ने नाराजगी जाहिर करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।

पंचायत रोजगार सेवक संघ की जिला इकाई के सदस्यों ने अध्यक्ष नरेंद्र पटेल की अध्यक्षता में बैठक कर डीएम व डीडीसी से तत्काल कार्रवाई की मांग की। सदस्यों ने कहा कि बिहार रूरल डेवलपमेंट सोसायटी के सचिव ने दो माह पूर्व ही डीएम व डीडीसी को अनुबंध रद्द हुए रोजगार सेवकों को एक मौका और देने का निर्देश देते हुए अनुबंध पुनर्बहाल करने के लिए कहा था। लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई। रोजगार सेवकों की मानें तो दो माह पूर्व के सचिव द्वारा जारी आदेश पर भी अमल नहीं होना दुखद है। कहा कि ईपीएफ में वर्ष 2011-12 तक जमा की गई राशि का भी अता पता नहीं है। प्रभारी डीएम ने कहा कि सदस्यों द्वारा आवेदन किये जाने के बाद उसपर उचित कार्रवाई की जाएगी। विभागीय निर्देश का अनुपालन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी