प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को मिला प्रमाण पत्र

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 01:04 AM (IST)
प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को मिला प्रमाण पत्र

संवाद सहयोगी, डेहरी-आनसोन (रोहतास) : पीएनबी स्व रोजगार प्रशिक्षण केंद्र द्वारा गुरुवार को प्रखंड कार्यालय स्थित केंद्र पर ड्रेस डिजाइनिंग में प्रशिक्षण प्राप्त 31 महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

केंद्र के निदेशक मो. जियाउद्दीन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए विभिन्न तरह के कौशल प्रशिक्षण दिये जाते हैं। ड्रेस डिजाइनिंग का 21 दिवसीय प्रशिक्षण फरजाना खातून द्वारा दिया गया। मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागी पुष्पा कुमारी, पूजा कुमारी, आशा देवी, सोना देवी, कलावती देवी आदि ने पीएनबी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें केंद्र पर निश्शुल्क प्रशिक्षण मिला। इस प्रशिक्षण से उनमें कुछ कर गुजरने की उम्मीद जगी है।

chat bot
आपका साथी