बीडीओ के साथ पैक्स अध्यक्षों की बैठक

By Edited By: Publish:Fri, 22 Aug 2014 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 22 Aug 2014 01:04 AM (IST)
बीडीओ के साथ पैक्स अध्यक्षों की बैठक

संवाद सूत्र, काराकाट (रोहतास) : प्रखंड मुख्यालय स्थित दुग्ध उत्पादन केंद्र में गुरुवार को बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई। जिसमें पैक्स सदस्यता को लेकर प्राप्त दावा-आपत्ति आवेदनों के निराकरण पर चर्चा की गई।

बीडीओ ने बताया कि दावा-आपत्ति आवेदनों की जांच शुरू कर दी गई है। गोड़ारी पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि पैक्स में 2008 के जितने रसीद यहां जहां किये गए है, उसमें अधिकांश फर्जी है। कई आपत्तियों में दूसरे पैक्स के रसीद जमा किए गए है। रसीद की जांच की जा रही है। यदि वे जाली पाए गए, तो वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सकला पैक्स के अध्यक्ष सुरेंद्र रजवार का कहना है कि कउपा नाम के प्रखंड में दो गांव है जिनमें एक सोनबरसा व दूसरा सकला पैक्स में पड़ता है। दोनों गांव के मतदाताओं को सोनबरसा पैक्स में ही जोड़ने मांग की है। बीडीओ ने कहा कि मतदाता सूची में सुधार कर उसे सकला में जोड़ा जाएगा। बैठक में बीसीओ अरुण कुमार लाल, पैक्स अध्यक्ष बजरंगी सिंह, संजय सिंह, अजय कुमार सिंह, नरेंद्र सिंह सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी