नपं चुनाव : तीसरे दिन 11 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

रोहतास। आगामी 17 मार्च को होने वाले कोचस नगर पंचायत चुनाव को ले नामांकन कार्य धीरे-धीरे ज

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 05:42 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 05:42 PM (IST)
नपं चुनाव : तीसरे दिन 11 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन
नपं चुनाव : तीसरे दिन 11 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन

रोहतास। आगामी 17 मार्च को होने वाले कोचस नगर पंचायत चुनाव को ले नामांकन कार्य धीरे-धीरे जोर पकड़ने लगा है। तीसरे दिन सोमवार को 11 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा अनुमंडल कार्यालय में भरा। नामांकन को देखते हुए प्रशासन ने अनुमंडल कार्यालय परिसर के दो सौ मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दिया है, ताकि वर्जित क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से प्रवेश न कर सके।

निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आज वार्ड संख्या एक से रूबी देवी, दो से जयप्रकाश चौहान, तीन से गुड़िया देवी, चार से बेबी बेगम, छह से आशीष कुमार, सात से मुंद्रिका ¨सह, 14 से नंदलाल साह, 16 से रूबी खातुन,15 से नसीमा खातुन, 12 से गीता देवी व 13 से गीता देवी ने नामांकन किया। कोचस नगर पंचायत के 16 वार्ड के लिए 17 मार्च को चुनाव कराया जाएगा। 23 फरवरी तक नामजदगी के पर्चे भरे जाएंगे। जबकि नामांकन पत्रों की जांच 25 व अभ्यर्थी 26 फरवरी को नाम वापस लेंगे। नाम वापसी के दिन ही अभ्यर्थियों की अंतिम सूची चुनाव चिह्न के साथ प्रकाशित की जाएगी। अभ्यर्थी को अपने साथ प्रस्तावक व समर्थक को ही अंदर जाने की अनुमति दी गई है। साथ ही नामांकन स्थल व वर्जित क्षेत्र में किसी भी प्रकार के नारे लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आचार संहिता उल्लंघन मानते हुए उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी