बैरी-इटढि़या पथ पर आवागमन ठप

By Edited By: Publish:Thu, 01 Aug 2013 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 01 Aug 2013 07:21 PM (IST)
बैरी-इटढि़या पथ पर आवागमन ठप

निज प्रतिनिधि, काराकाट (रोहतास) : बैरी तक जा रही सड़क के इटढि़यां गांव के समीप ध्वस्त हो जाने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। स्थानीय लोगों को पैदल आने-जाने में भी परेशानी हो रही है।

ग्रामीण कौशलेन्द्र मिश्रा, बेनसागर के पूर्व बीडीसी अनिल सिंह ने बताया कि यह सड़क लगभग 40 फीट की लम्बाई में ध्वस्त हो गयी है। बलुआही मिट्टी होने से कटाव प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पुरूष तो किसी तरह पानी से निकल जा रहे हैं लेकिन महिलाओं को फजीहत झेलनी पड़ रही है। सड़क के दोनों ओर खेतों में जल जमाव के चलते उधर से निकलना भी संभव नहीं है। इसके लिए अनुमंडल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन तक बांध लगाने की मांग की गयी लेकिन 20 दिनों बाद भी कोई पहल नहीं की गई।

यह सड़क संझौली के बैरी गांव के समीप बिक्रमगंज-सासाराम पथ से काराकाट के करूप बाजार के पास बिक्रमगंज-डिहरी पथ को जोड़ती है। रास्ता शार्टकट होने से कम समय व कम खर्च में लोग इधर से जाना पसंद करते हैं, परंतु सड़क ध्वस्त होने से लोगों को नाहक लम्बी दूरी तय करनी पड़ रही है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि व सरकार से शीघ्र इस पथ को दुरूस्त कराने की मांग की है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी