ट्रक पर लदी 110 कार्टन विदेशी शराब बरामद

स्थानीय थाने की पुलिस ने सब्जी बाजार के समीप से शुक्रवार को एक ट्रक से 110 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह बरामदगी अत्यंत व्यस्ततम जगह सासाराम रोड के सब्जी बाजार के समीप से हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 12:37 AM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 08:21 AM (IST)
ट्रक पर लदी 110 कार्टन विदेशी शराब बरामद
ट्रक पर लदी 110 कार्टन विदेशी शराब बरामद

स्थानीय थाने की पुलिस ने सब्जी बाजार के समीप से शुक्रवार को एक ट्रक से 110 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त की है। यह बरामदगी अत्यंत व्यस्ततम जगह सासाराम रोड के सब्जी बाजार के समीप से हुई है। ट्रक चालक पुलिस को देखते ही ट्रक छोड़ फरार हो गया। कयास लगाया जा रहा है कि इस ट्रक ने सैकड़ों कार्टन शराब अन्य जगहों पर उतारी गई है। ट्रक पर शराब नीचे एक लेयर में रखकर पूरी तरह त्रिपाल से ढंकी हुई थी। त्रिपाल से ढंके रहने के कारण वहां जांच के लिए पहुंची पुलिस भी चकमा खा गई और बगैर शराब बरामदगी के ही वापस लौटने लगी। लेकिन सूचना पक्की होने के कारण पुलिस दोबारा ट्रक पर चढ़ी और फ्लोर पर बिछाए गए त्रिपाल को हटाया तो करीब 110 कार्टन शराब उसमे छिपाकर रखी हुई थी। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर थाना लाई है। प्रभारी थानाध्यक्ष अतवेंद्र कुमार ने बताया कि दो चौकीदार अभी गिनती कर रहे हैं जिसमें 105 से 110 कार्टन शराब होने की बात कही जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जलभरी जुलूस सम्पन्न होने के बाद उसकी गणना ठीक से कराकर जब्ती सूची बनेगी। पुलिस धंधेबाजों और ट्रक चालक की पहचान कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी। साथ ही यदि कहीं अन्य जगहों पर शराब की खेप उतारी गई होगी तो उसकी बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास करेगी।

chat bot
आपका साथी