बकरी पालन व्यवसाय में बड़े अवसर की संभावना

पूर्णिया। प्रखंड परिसर में संचालित एसबीआइ के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 07:43 PM (IST)
बकरी पालन व्यवसाय में बड़े अवसर की संभावना
बकरी पालन व्यवसाय में बड़े अवसर की संभावना

पूर्णिया। प्रखंड परिसर में संचालित एसबीआइ के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को बकरी पालन कार्यक्रम के समापन पर आरसेटी के निदेशक सुभाष चंद्र पाठक, एलडीएम अरुण कुमार वर्मा ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण किया।

यह प्रशिक्षण 10 दिनों से चल रहा था। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 42 प्रशिक्षु शामिल हुए। इस मौके पर अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि बकरी पालन व्यवसाय में बड़े अवसर की संभावना है। इससे प्रशिक्षु सफल उद्यमी बन सकते हैं। एलडीएम ने कहा कि बकरी पालन व्यवसाय की शुरुआत कम खर्च में की जा सकती है और अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। निदेशक सुभाष चंद्र पाठक ने सभी प्रशिक्षुओं को जीविका समूह से जुड़ने के लिए कहा। जिससे उन्हें बैंक द्वारा आसानी से ऋ ण मिले एवं समूह में एक-दूसरे की मदद भी करें। निदेशक ने बताया कि एसबीआइ आरसेटी अगले दो साल तक स्वरोजगार शुरू करने में मार्गदर्शन करेगी। कार्यक्रम में समाजसेवी विजय कुमार सिंह, संकाय माधव चन्द, संतोष कुमार एवं सहायक नीलाभ रंजन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी