प्रशिक्षण कार्यशाला आज से

पूर्णिया। बिहार किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) नियमावली 2017 के क्रियान्वयन के लिए समाहरणालय परिसर के एनेक्सी भवन में 22 एवं 23 सितंबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Sep 2017 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 21 Sep 2017 08:38 PM (IST)
प्रशिक्षण कार्यशाला आज से
प्रशिक्षण कार्यशाला आज से

पूर्णिया। बिहार किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) नियमावली 2017 के क्रियान्वयन के लिए समाहरणालय परिसर के एनेक्सी भवन में 22 एवं 23 सितंबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें नियमावली के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूर्णिया, अररिया एवं किशनंगज जिले के विभिन्न घटक विभाग तथा संस्था के प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देकर क्षमताव‌र्द्धन किया जाएगा। प्रतिभागियों के रूप में तीनों जिले के बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय परिषद्, बाल कल्याण समिति, पर्यवेक्षण गृह, बाल गृह, बालिका गृह, खुला आश्रय गृह आदि से संबंधित पदाधिकारी एवं सदस्य भाग लेंगे।

प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन समाज कल्याण विभाग बिहार, जिला बाल संरक्षण इकाई पूर्णिया एवं युनिसेफ द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी