स्कार्पियो पर 11 बोरी सरकारी चावल जब्त

पूर्णिया। जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा गरीबों की हकमारी कर कालाबाजारी का खेल जा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 10:25 PM (IST)
स्कार्पियो पर 11 बोरी सरकारी चावल जब्त
स्कार्पियो पर 11 बोरी सरकारी चावल जब्त

पूर्णिया। जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा गरीबों की हकमारी कर कालाबाजारी का खेल जारी है। सोमवार की देर रात स्कार्पियो (बीआर 11 जे 2424) पर लादकर कालाबाजारी के लिए ले जाए जा रहे 11 बोरी सरकारी चावल को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। घटना नौलखी पंचायत की है। पंचायत के मुखिया, सरपंच एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों को घटना की सूचना देने पर जब वे नहीं आए, तब घटनास्थल से ही घटना की जानकारी जिलाधिकारी प्रदीप कुमार झा, बनमनखी के एसडीओ सहित पुलिस को दी गई। ग्रामीणों से मिली जानकारी अनुसार सोमवार की रात करीब 12 बजे इसी पंचायत के वार्ड 08 के जनवितरण दुकानदार प्रभाष यादव के यहा से उक्त स्कार्पियो पर 11 बोरी सरकारी चावल कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था। संदेह होने पर कुछ ग्रामीणों ने उसका पीछा करते हुए बोडारही गाव के शिव मंदिर के निकट पकड़ लिया। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। भीड़ का फायदा उठाकर चालक पिंटू यादव भाग गया, जबकि स्कार्पियो में सवार एक आदमी पकड़ा गया। पकड़ाया व्यक्ति ललटू यादव और फरार चालक दोनों मधेपुरा जिला के कुमारखंड थानाक्षेत्र के करवैली गाव का रहनेवाला है। वरीय अधिकारियों ने थानाध्यक्ष रामचंद्र मंडल को इस मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया। निर्देश पर पहुंची पुलिस ने पकड़ाए आरोपित से ग्रामीणों के समक्ष जब पूछताछ की तब उसने बताया कि कालाबाजारी का यह चावल डीलर प्रभाष यादव की दुकान से ले जाया जा रहा था। पुलिस चावल की बोरियों सहित उक्त स्कार्पियो को जब्त कर रात में ही थाना ले आई। मंगलवार की अल सुबह एसडीओ के निर्देश पर नौलखी पहुंचकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश प्रसाद ने डीलर प्रभाष यादव के गोदाम, भंडार एवं वितरण पंजी सहित कई अन्य संबंधित पंजियों की जाच पड़ताल की। एमओ गणेश प्रसाद ने बताया कि डीलर का भंडार एवं वितरण पंजी ठीक पाया गया। बोले कि जाच में डीलर के यहा कोई गड़बड़ी नहीं मिली। उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत इस मामले में पकड़ाए व्यक्ति एवं गाड़ी मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एसडीओ से पूछने पर कहा कि उन्हें अबतक एमओ का जाच प्रतिवेदन नहीं मिला है। दोषी के विरूद्ध एमओ द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

chat bot
आपका साथी