कागजात लेने उमड़ी छात्र छात्राओं की भीड़

इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को अगली कक्षा में नामांकन के लिए एक दिन का समय बचा हुआ है। मंगलवार को ठाकुर उच विद्यालय खूंट में मैट्रिक पास छात्रों-छात्राओं की भीड़ अंक पत्र एवं एसएलसी व अन्य जरूरी कागजात लेने के लिए उमड़ पड़ी। यहां पर इक्के-दुक्के छात्र छात्राओं को ही मास्क का उपयोग करते देखा गया। सामाजिक दूरी का फार्मूला असरहीन रहा। बताते चलें कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक पास छात्रों-छात्राएं को फस्ट कट ऑफ लिस्ट का इंटरमीडिएट में नामांकन करवाने की तिथि 7अगस्त से 12अगस्त तक निर्धारित की गई है।जिन छात्रों-छात्राएं का फस्ट कट ऑफ लिस्ट में नाम आया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 06:10 PM (IST)
कागजात लेने उमड़ी छात्र छात्राओं की भीड़
कागजात लेने उमड़ी छात्र छात्राओं की भीड़

जानकीनगर (पूर्णिया)। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास करने वाले छात्रों को अगली कक्षा में नामांकन के लिए एक दिन का समय बचा हुआ है। मंगलवार को ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट में मैट्रिक पास छात्रों-छात्राओं की भीड़ अंक पत्र एवं एसएलसी व अन्य जरूरी कागजात लेने के लिए उमड़ पड़ी। यहां पर इक्के-दुक्के छात्र छात्राओं को ही मास्क का उपयोग करते देखा गया। सामाजिक दूरी का फार्मूला असरहीन रहा। बताते चलें कि बिहार बोर्ड के मैट्रिक पास छात्रों-छात्राएं को फस्ट कट ऑफ लिस्ट का इंटरमीडिएट में नामांकन करवाने की तिथि 7अगस्त से 12अगस्त तक निर्धारित की गई है।जिन छात्रों-छात्राएं का फस्ट कट ऑफ लिस्ट में नाम आया है । छात्रों -छात्राओं ने बिहार बोर्ड से मांग की है कि इंटरमीडिएट फस्ट कट ऑफ लिस्ट का नामांकन की तिथि बढ़ायी जाय।इधर छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा कि जिला में मैट्रिक पास छात्रों-छात्राओं को ससमय अंक पत्र एवं एसएलसी व जरूरी कागजात नहीं मिलने से छात्रों छात्राओं की परेशानी बढ़ रही है। साथ ही ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट में लिपिक का पद खाली रहने से भी छात्रों को परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि जिला के छात्रों छात्राओं की समस्या चरम पर है।इस करोना जैसी महामारी में बिहार बोर्ड ने फस्ट कट ऑफ लिस्ट वाले छात्रों को 5 दिनों का इंटरमीडिएट वर्ग में नामांकन कराने के लिए समय दिया गया है लेकिन बिहार बोर्ड को इंटरमीडिएट नामांकन की तिथि और आगे बढ़ा देनी चाहिए लेकिन बिहार बोर्ड ने ऐसा नहीं किया है। सौरभ कुमार ने कहा कि इस करोना वायरस जैसी महामारी में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष इंटरमीडिएट में नामांकन करवाने वाले छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। सौरभ कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्णिया से कॉल फोन के माध्यम से बातचीत कर मांग की है कि इंटरमीडिएट में नामांकन करवाने वाले छात्रों छात्राओं का जिनका नाम फस्ट कट ऑफ लिस्ट में आया उन छात्रों का नामांकन की तिथि बढ़ाया जाय।

chat bot
आपका साथी