महर्षि दल बहादुर बाबा की मनाई गई 93वीं जयंती

पूर्णिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित सत्संग मंदिर परिसर में शुक्रवार को ब्रह्मलीन संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के परम शिष्य महर्षि दल बहादुर बाबा की 93वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 08:10 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 08:10 PM (IST)
महर्षि दल बहादुर बाबा की मनाई गई 93वीं जयंती
महर्षि दल बहादुर बाबा की मनाई गई 93वीं जयंती

पूर्णिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित सत्संग मंदिर परिसर में शुक्रवार को ब्रह्मलीन संत सद्गुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के परम शिष्य महर्षि दल बहादुर बाबा की 93वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर में प्रात:काल में ध्यान, भजन, कीर्तन, स्तुति, प्रवचन सत्संग एवं भंडारा का भी आयोजन किया गया। भंडारा का आयोजन मंदिर के संत संजय दास के अनुज दिलीप दास द्वारा किया गया। भंडारा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नर-नारियों ने प्रसाद ग्रहण किया। अपराह्न सत्संग का आयोजन किया गया जिसमें संजय दास एवं अन्य वक्ताओं ने सत्संग के महत्व एवं ईश्वर की महिमा पर प्रकाश डाला। कहा जाता है कि महर्षी दल बहादुर बाबा नेपाल में पुलिस की नौकरी छोड़कर ब्रह्मलीन सद्गुरु महाराज के शिष्य बने थे। दल बहादुर बाबा ने कहा था कि संसार सहारा है, सर्वस्व नहीं।

chat bot
आपका साथी