सभी पंचायतों में नए राशन कार्ड का वितरण प्रारंभ: मंत्री

पूर्णिया। सभी पंचायतों में नए राशन कार्ड के वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उक्त ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 08:39 PM (IST) Updated:Thu, 25 Jun 2020 06:09 AM (IST)
सभी पंचायतों में नए राशन कार्ड का वितरण प्रारंभ:  मंत्री
सभी पंचायतों में नए राशन कार्ड का वितरण प्रारंभ: मंत्री

पूर्णिया। सभी पंचायतों में नए राशन कार्ड के वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। उक्त बातों की जानकारी देते हुए बनमनखी विधायक सह पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि पूर्व में राशन कार्ड से वंचित परिवारों द्वारा आरटीपीएस के माध्यम से राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन पत्र दाखिल किया था, जिसमें पात्र लाभुकों का राशन कार्ड स्वीकृत हुआ था। परन्तु स्वीकृत सभी आवेदन कर्ता को राशन कार्ड प्राप्त नहीं हो पाया था। वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिन गरीब व्यक्तियों के पास राशन कार्ड नहीं था ,उसके लिए जीविका के माध्यम से वार्ड स्तर पर सर्वे कराया गया ।जीविका दीदी द्वारा सर्वे करके सूची प्रखंड में जमा किया गया तथा वहां से जांच की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अनुमंडल स्तर पर जांच की प्रक्रिया पूर्ण करके पात्र लाभुकों का चयन लगातार किया जा रहा है। वर्तमान समय में आरटीपीएस के द्वारा स्वीकृत आवेदन पत्र एवं जीविका के माध्यम से एकत्रित किए गए स्वीकृत आवेदन के आधार पर राशन कार्ड बांटने की प्रक्रिया क्षेत्र में प्रारंभ कर दी गई है ।मंत्री श्री ऋषि ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत स्तर पर शिक्षकों के द्वारा राशन कार्ड वितरण करवाया जा रहा है । यह प्रक्रिया लगातार चलेगी जब तक की सभी पात्र लाभुकों को राशन कार्ड उपलब्ध नहीं हो जाता है ।

chat bot
आपका साथी