अपने-अपने घरों में ही रहकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाई ईद

पूर्णिया। ईद पर्व पूरे प्रखंड में सौहा‌र्द्धपूर्ण वातावरण में मनाया गया। मालूम हो कि कोरोना महा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 09:12 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 09:12 PM (IST)
अपने-अपने घरों में ही रहकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाई ईद
अपने-अपने घरों में ही रहकर शांतिपूर्ण ढंग से मनाई ईद

पूर्णिया। ईद पर्व पूरे प्रखंड में सौहा‌र्द्धपूर्ण वातावरण में मनाया गया। मालूम हो कि कोरोना महामारी को लेकर चल रहे लॉकडाउन में प्रशासन और इमारते शरिया के आह्वान पर इस बार लोगों ने घरों में ईद की नमाज अदा की। नमाज अदा के बाद एक दूसरे को मोबाइल और सोशल मिडिया के द्वारा ईद की मुबारकबाद दिया। सभी अपने घरों में बने सेवई आदि का आनंद लिया। इस बार अन्य वर्ष की भांति दावत देकर खिलाने की परम्परा भी अदा नहीं की जा सकी। सबने इस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु प्रशासन और इमारते शरिया का आह्वान का पालन किया। वहीं प्रशासन भी ईद शान्तिपूर्ण और लॉकडाउन का अक्षरश: पालन कराने हेतु सजग दिखे। संस,श्रीनगर पूर्णिया: तीस दिनों बाद रमजान के रोजे समाप्त होने के बाद सोमवार को लोगों ने घरों में नमाज अदा कर ईद मनाया। यह पहला मौका है जब ईद को इस तरह से मनाया गया। देश में कोरोना की महामारी को देखते हुए प्रशासन ने सभी लोगों से घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की थी। सभी लोगों ने फोन पर ही एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। रविवार को ही ईद का चांद दिखाई देने के बाद लोगों ने सोमवार को अहले सुबह ईद की नमाज अता की । लोगों ने इस दौरान अपने अपने घरों में सेवई व पकवान भी बनाया और खाया। प्रखंड क्षेत्र में ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया।संस,अमौर (पूर्णिया) : प्रखंड मुख्यालय से लेकर विभिन्न गांव में कोरोना महामारी को लेकर ईद पर्व लोगों द्वारा घरों में नमाज अदा कर एक दूसरे को मुबारकबाद दिया।कोरोना महामारी को लेकर इस वार कन्हरिया ईदगाह, बैलगच्छी, डुमरा ,लालटोली,बाड़ाईदगाह,रामनगर, झोआड़ी,तीयरपारा, मेतरा,बरबट्टा, मंगलपुर, लरहहिया खरहिया,दलमालपुर,भवानीपुर,, परसराइ, बेगदह,मझराई,ज्ञानडोभ,तालबारी, हफनिया, खरीमहीन गांव, रंगरैया लालटोली, सिघिया,गांव में लोगों ने अपने- अपने घरों में ही नमाज अता की।

chat bot
आपका साथी