सात दिवसीय भागवत महापुराण कथा आज से

पूर्णिया। प्रखंड की कोहवारा पंचायत के निर्माणाधीन उच्च विद्यालय प्राणपट्टी परिसर में भव्य सात दिवसीय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 09:44 PM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 06:13 AM (IST)
सात दिवसीय भागवत महापुराण कथा आज से
सात दिवसीय भागवत महापुराण कथा आज से

पूर्णिया। प्रखंड की कोहवारा पंचायत के निर्माणाधीन उच्च विद्यालय प्राणपट्टी परिसर में भव्य सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण के आलोक में भक्ति ज्ञान यज्ञ का विराट आयोजन किया जा रहा है। भक्ति ज्ञान यज्ञ को लेकर सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है। 10 से 16 फरवरी तक सात दिवसीय श्रीमद् भागवत में कथा वाचक शास्त्रोपासक संजय द्विवेदीजी व्यास के द्वारा कथा वाचन किया जाएगा। जिसमें श्रीमद् भागवत कथा महात्मय, ज्ञान वैराग्य चर्चा, नारद चरित्र, कपिलोख्यान, सती प्रसंग, ध्रुव चरित्र, अजामिलोपाख्यान, प्रह्लाद चरित्र, नरसिंह अवतार, वामन अवतार, श्रीरामावतार, श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, श्रीकृष्ण लीला, श्रीगोवर्धन पूजा, छप्पन भोग, गोपी गीत, उद्धव ज्ञान प्रसंग, श्रीरूकमणि मंगल विवाहोत्सव, सुदामा चरित्र, हसोपाख्यान, परिक्षित मोक्ष पर कथा वाचन एवं रासलीला भी आयोजित किया जाएगा। आयोजन कमेटी के सदस्यों ने बताया 10 फरवरी (सोमवार) को सुबह 9 बजे यज्ञ स्थल से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवती भाग लेंगी। कलश शोभायात्रा आसपास के लगभग पाच किलोमीटर क्षेत्रों का परिभ्रमण कर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंच कर यात्रा समापन बाद कथा वाचन किया जाएगा। 16 फरवरी को कथा वाचन समापन के बाद 17 फरवरी को होम जाप के साथ हवन यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी